ETV Bharat / state

30 हजार रुपए के लेनदेन में युवक का अपहरण, पुलिस ने कराया मुक्त, 5 आरोपी गिरफ्तार - kidnapped youth in Khairthal

बदमाशों ने खैरथल बस स्टैंड से एक युवक का अपहरण कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को मुक्त कराया और 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 6:36 PM IST

POLICE FREED THE KIDNAPPED YOUTH,  5 MISCREANTS ARRESTED
30 हजार रुपए के लेनदेन में युवक का अपहरण. (Etv Bharat behror)

खैरथल. पुलिस ने दिनदहाड़े युवक का अपहरण करने के मामले में 5 बदमाशों की गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई दो गाड़ियों को भी जब्त किया है. अपह्रत युवक पंकज शर्मा को मालाखेड़ा से पुलिस ने दस्तयाब पर लिया है.

खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर फोन पर सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर फरार हो गए हैं. इस पर पुलिस ने टीमें गठित करते हुए बदमाशों का पीछा किया और मालाखेड़ा से अपह्रत युवक को मुक्त कराया. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी संजू मीणा व अपह्रत युवक पंकज शर्मा के बीच रुपए लेनदेन का विवाद था.

पढ़ेंः यूटूबर गायक का अपहरण का मामला : फिरौती मांगने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Kidnapping And Demanding Ransom In Bundi

इसके चलते आरोपी संजू मीणा ने मामले में मध्यस्थता कर रहे उमेश जांगिड़ को फोन कर पंकज शर्मा को खैरथल बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान चार गाड़ियों में आए बदमाशों ने बस स्टैंड से पंकज शर्मा का अपहरण करके फरार हो गए. युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंकज शर्मा को एक खंडहर फैक्ट्री से मुक्त कराया है. आरोपियों ने 30 हजार रुपए के लेनदेन के मामले में युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने इस मामले में गौतम, मनोज गोयल, अजय, मोती योगी, मुखराम व महेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

खैरथल. पुलिस ने दिनदहाड़े युवक का अपहरण करने के मामले में 5 बदमाशों की गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई दो गाड़ियों को भी जब्त किया है. अपह्रत युवक पंकज शर्मा को मालाखेड़ा से पुलिस ने दस्तयाब पर लिया है.

खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर फोन पर सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर फरार हो गए हैं. इस पर पुलिस ने टीमें गठित करते हुए बदमाशों का पीछा किया और मालाखेड़ा से अपह्रत युवक को मुक्त कराया. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी संजू मीणा व अपह्रत युवक पंकज शर्मा के बीच रुपए लेनदेन का विवाद था.

पढ़ेंः यूटूबर गायक का अपहरण का मामला : फिरौती मांगने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Kidnapping And Demanding Ransom In Bundi

इसके चलते आरोपी संजू मीणा ने मामले में मध्यस्थता कर रहे उमेश जांगिड़ को फोन कर पंकज शर्मा को खैरथल बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान चार गाड़ियों में आए बदमाशों ने बस स्टैंड से पंकज शर्मा का अपहरण करके फरार हो गए. युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंकज शर्मा को एक खंडहर फैक्ट्री से मुक्त कराया है. आरोपियों ने 30 हजार रुपए के लेनदेन के मामले में युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने इस मामले में गौतम, मनोज गोयल, अजय, मोती योगी, मुखराम व महेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.