ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, सीएम आवास का निकले थे घेराव करने - Para teachers protest

रांची में सीएम आवास घेराव करने निकले पारा शिक्षकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में पारा शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.

Para teachers protest
पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 1:42 PM IST

रांची: राजधानी में सीएम आवास का घेराव करने निकले पारा शिक्षकों का पुलिस से भिड़ंत हो गया. पुलिस ने पारा शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. बता दें कि झारखंड के पारा शिक्षक हजारों की संख्या में रांची के मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. दूसरी तरफ पुलिस किसी भी तरह से उन्हें सीएम आवास तक पहुंचने नहीं देने के लिए कृत संकल्प है. ऐसे में शिक्षकों और पुलिस कर्मियों में टकराव की आशंका पहले से थी. सीएम आवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पारा शिक्षकों को रोक दिया, जिसके बाद पारा शिक्षक आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले (ईटीवी भारत)

पुलिस छावनी में तब्दील हुई राजधानी

सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन के बाद राजधानी में पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पारा शिक्षकों के सीएम आवास के घेराव को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने अपना सुरक्षा घेरा तैयार किया है. पूरे मोरहाबादी मैदान की विशेष प्रणाली के तहत घेराबंदी की गई है. 1000 से ज्यादा जवानों को मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी में लगाया गया है. रांची के सिटी एसपी सहित कई थानों के थानेदार मोरहाबादी मैदान में कैंप कर रहे हैं.

क्या पूरा मामला

गौरतलब है कि पारा शिक्षक वेतनमान के साथ-साथ अपने आप को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पारा शिक्षकों ने सरकार को मार्च महीने तक इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की बात रखी थी. लेकिन सरकार के स्तर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. जिसके बाद पारा शिक्षकों ने रांची जाकर सीएम आवास घेराव करने का कार्यक्रम तय कर लिया. पारा शिक्षकों के अन्य मांगों में पीएफ का लाभ, झारखंड में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन जल्द करवाना, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पारा शिक्षक को प्रावधान के अनुरूप अंक में छूट देना और बिहार के तर्ज पर राज्य कर्मी का दर्जा देना शामिल है.

यह भी पढ़ें:

पारा व गैर पारा शिक्षकों की काउंसिलिंग में आ रही है परेशानी, शिक्षा विभाग के पत्र से अभ्यर्थी नाराज - Para teachers counselling

घायल पुलिसकर्मियों से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री हेमंत को अपना वादा पूरा करने को कहा - Himanta Biswa Sarma

पुलिस ने सहायक पुलिसकर्मियों पर किया लाठीचार्ज, 12 से अधिक घायल, 6 गंभीर - Lathicharge on assistant police

रांची: राजधानी में सीएम आवास का घेराव करने निकले पारा शिक्षकों का पुलिस से भिड़ंत हो गया. पुलिस ने पारा शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. बता दें कि झारखंड के पारा शिक्षक हजारों की संख्या में रांची के मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. दूसरी तरफ पुलिस किसी भी तरह से उन्हें सीएम आवास तक पहुंचने नहीं देने के लिए कृत संकल्प है. ऐसे में शिक्षकों और पुलिस कर्मियों में टकराव की आशंका पहले से थी. सीएम आवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पारा शिक्षकों को रोक दिया, जिसके बाद पारा शिक्षक आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

पारा शिक्षकों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले (ईटीवी भारत)

पुलिस छावनी में तब्दील हुई राजधानी

सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन के बाद राजधानी में पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास तक के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पारा शिक्षकों के सीएम आवास के घेराव को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने अपना सुरक्षा घेरा तैयार किया है. पूरे मोरहाबादी मैदान की विशेष प्रणाली के तहत घेराबंदी की गई है. 1000 से ज्यादा जवानों को मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी में लगाया गया है. रांची के सिटी एसपी सहित कई थानों के थानेदार मोरहाबादी मैदान में कैंप कर रहे हैं.

क्या पूरा मामला

गौरतलब है कि पारा शिक्षक वेतनमान के साथ-साथ अपने आप को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पारा शिक्षकों ने सरकार को मार्च महीने तक इस मामले में आवश्यक कदम उठाने की बात रखी थी. लेकिन सरकार के स्तर से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. जिसके बाद पारा शिक्षकों ने रांची जाकर सीएम आवास घेराव करने का कार्यक्रम तय कर लिया. पारा शिक्षकों के अन्य मांगों में पीएफ का लाभ, झारखंड में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन जल्द करवाना, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पारा शिक्षक को प्रावधान के अनुरूप अंक में छूट देना और बिहार के तर्ज पर राज्य कर्मी का दर्जा देना शामिल है.

यह भी पढ़ें:

पारा व गैर पारा शिक्षकों की काउंसिलिंग में आ रही है परेशानी, शिक्षा विभाग के पत्र से अभ्यर्थी नाराज - Para teachers counselling

घायल पुलिसकर्मियों से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री हेमंत को अपना वादा पूरा करने को कहा - Himanta Biswa Sarma

पुलिस ने सहायक पुलिसकर्मियों पर किया लाठीचार्ज, 12 से अधिक घायल, 6 गंभीर - Lathicharge on assistant police

Last Updated : Jul 20, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.