ETV Bharat / state

रोहित हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन पर मुकदमा दर्ज, कई हिरासत में - ROHIT MURDER CASE

रोहित के परिजनों ने कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का लगाया था आरोप.

रोहित हत्याकांड में मुकदमा दर्ज
रोहित हत्याकांड में मुकदमा दर्ज (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 2:10 PM IST

मेरठ: थाना भावनपुर क्षेत्र में शादी समारोह से अगवा कर रोहित की धारदार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है. मृतक के परिजनों ने कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया था.

गढ़ रोड स्थित जय भीमनगर के भोपाल विहार निवासी रोहित 12वीं का छात्र था, जो मजदूरी का काम भी करता था. सोमवार रात रोहित दतावली रोड पर श्रीजी रिसोर्ट में गेसूपुर निवासी अपने दोस्त अरुण पाल की बहन के शादी समारोह में गया था. बुधवार सुबह उसका खून से लथपथ शव रिसोर्ट के सामने मिला. गेसूपुर निवासी अंकुश ने पड़ोस के तीन युवकों पर पुरानी रंजिश में रोहित की हत्या का आरोप लगाया था.

रोहित की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उसके सिर और चेहरे पर कई वार किए गए थे, जिससे रोहित की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. शव मोर्चरी भेज दिया था. रोहित को तलाश कर रहे परिजन बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो हत्या का पता चला. भाई अंकुश ने बताया था कि उनके पड़ोस के रहने वाले शुभम, हर्ष और विशु के साथ कई बार रोहित का झगड़ा हुआ था.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शुभम जाट, हर्ष खटीक और विशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मेरठ: थाना भावनपुर क्षेत्र में शादी समारोह से अगवा कर रोहित की धारदार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है. मृतक के परिजनों ने कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया था.

गढ़ रोड स्थित जय भीमनगर के भोपाल विहार निवासी रोहित 12वीं का छात्र था, जो मजदूरी का काम भी करता था. सोमवार रात रोहित दतावली रोड पर श्रीजी रिसोर्ट में गेसूपुर निवासी अपने दोस्त अरुण पाल की बहन के शादी समारोह में गया था. बुधवार सुबह उसका खून से लथपथ शव रिसोर्ट के सामने मिला. गेसूपुर निवासी अंकुश ने पड़ोस के तीन युवकों पर पुरानी रंजिश में रोहित की हत्या का आरोप लगाया था.

रोहित की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उसके सिर और चेहरे पर कई वार किए गए थे, जिससे रोहित की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. शव मोर्चरी भेज दिया था. रोहित को तलाश कर रहे परिजन बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो हत्या का पता चला. भाई अंकुश ने बताया था कि उनके पड़ोस के रहने वाले शुभम, हर्ष और विशु के साथ कई बार रोहित का झगड़ा हुआ था.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शुभम जाट, हर्ष खटीक और विशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की हत्या में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

यह भी पढ़ें: मेरठ में मुंबई टीम की छापेमारी; डुप्लीकेट सबमर्सिबल पंप का जखीरा बरामद, मालिक की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.