वाराणसी: शहर के राजातालाब इलाके में 23 सितंबर को हुए एक लूटकांड के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को भी पकड़ने की जुगत में थी, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया, कि 23 सितंबर को मुगलसराय स्टेशन से एक टैक्सी बुक करके तीन लोग राजा तालाब पहुंचे थे. राजा तालाब में यह लोग उतारने के बाद टैक्सी ड्राइवर को मारपीट कर उसकी गाड़ी लूट कर वहां से भाग निकले थे. इस मामले में मुकदमा दर्ज था. इसको लेकर जांच भी चल रही थी. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी थी कि इस बीच गुरुवार की रात राजातालाब इलाके के जखिनी क्षेत्र में कुछ संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने घेरेबंदी करके जांच शुरू की. इस दौरान एक गाड़ी में सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे.
इसके बाद पुलिस और एसोओजी की टीम ने इनका पीछा शुरू किया, काफी देर तक पुलिस इनके पीछे लगी रही. लेकिन, यह भगाने के चक्कर में कच्चे रास्ते पर अपनी गाड़ी को उतार बैठे और गाड़ी उनकी कीचड़ में फंस गई. जिसके बाद यह गाड़ी छोड़कर पैदल खेतों की तरफ भागने लगे. इस पर पुलिस ने इनका पीछा किया, लेकिन पुलिस पर इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य वहां से भाग निकले.
एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया, कि घायल बदमाश का नाम राजकुमार है. फरार अभियुक्त का नाम संदीप है. एक अन्य बदमाश भी उनके साथ था. जिसका नाम रजनी बताया जा रहा है. इसके ऊपर भी शिवपुर थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है.