ETV Bharat / state

सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़, भाऊ गैंग के दो शार्प शूटर घायल, मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग - Police Encounter in Sonipat - POLICE ENCOUNTER IN SONIPAT

Police Encounter in Sonipat: शुक्रवार देर रात सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. दोनों भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं.

Police Encounter in Sonipat
Police Encounter in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 10:04 AM IST

सोनीपत: नेशनल हाईवे 334 बी खेवड़ा गांव के पास सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में बदमाशों को सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया. दोनों बदमाश भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. दोनों पर गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने का आरोप है.

सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़: सोनीपत एसटीएफ के मुताबिक आरोपी लूटपाट की फिराक में थे. गुप्त सूचना पर पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपियों ने पुलिस की टीम पर दो फायर किए. गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन फायर किए. इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई.

भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं दोनों आरोपी: सोनीपत एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में सोनीपत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. आरोपियों की पहचान प्रवीन और हिमांशु के रूप में हुई है. प्रवीण हिसार नारनौंद स्थित गांव डाटा का रहने वाला है. हिमांशु नारनौंद की गौतम कॉलोनी का निवासी है.

मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग: सोनीपत एसटीएफ के मुताबिक एसटीएफ की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक लूटपाट की फिराक में एनएच 334 बी पर खेवड़ा गांव के पास खड़े हैं. दोनों गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के आरोपी हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर किए.

दोनों आरोपी सिविल अस्पताल में भर्ती: बदमाशों की तरफ से फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए. जिसमें दो गोली दोनों आरोपियों के पैर में जाकर लगी. जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया. उनके पास से दो तमंचे, 6 कारतूस मिले हैं. आरोपी प्रवीन और हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं. दोनों ने 21 जनवरी की सुबह गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की थी.

आरोपी प्रवीण पर 50 हजार रुपये का इनाम: मामले में सोनीपत एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी प्रवीन उर्फ डाटा और हिमांशु आधा दर्जन मामलों में नामजद रहे हैं. जिसमें प्रवीन पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग, एक घायल, बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी

सोनीपत: नेशनल हाईवे 334 बी खेवड़ा गांव के पास सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में बदमाशों को सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया. दोनों बदमाश भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. दोनों पर गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने का आरोप है.

सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़: सोनीपत एसटीएफ के मुताबिक आरोपी लूटपाट की फिराक में थे. गुप्त सूचना पर पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपियों ने पुलिस की टीम पर दो फायर किए. गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन फायर किए. इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई.

भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं दोनों आरोपी: सोनीपत एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में सोनीपत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. आरोपियों की पहचान प्रवीन और हिमांशु के रूप में हुई है. प्रवीण हिसार नारनौंद स्थित गांव डाटा का रहने वाला है. हिमांशु नारनौंद की गौतम कॉलोनी का निवासी है.

मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग: सोनीपत एसटीएफ के मुताबिक एसटीएफ की टीम गश्त पर थी. इस दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक लूटपाट की फिराक में एनएच 334 बी पर खेवड़ा गांव के पास खड़े हैं. दोनों गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के आरोपी हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर किए.

दोनों आरोपी सिविल अस्पताल में भर्ती: बदमाशों की तरफ से फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए. जिसमें दो गोली दोनों आरोपियों के पैर में जाकर लगी. जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया. उनके पास से दो तमंचे, 6 कारतूस मिले हैं. आरोपी प्रवीन और हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं. दोनों ने 21 जनवरी की सुबह गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की थी.

आरोपी प्रवीण पर 50 हजार रुपये का इनाम: मामले में सोनीपत एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी प्रवीन उर्फ डाटा और हिमांशु आधा दर्जन मामलों में नामजद रहे हैं. जिसमें प्रवीन पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग, एक घायल, बदमाशों ने 2 करोड़ फिरौती मांगी

Last Updated : Apr 6, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.