पटना: कब किसकी किस्मत बदल जाए वह कोई नहीं जानता. ऑनलाइन गेमिंग एप पर लाखों रुपये जीतना किस्मत का खेल है. हम बात कर रहे हैं बिहार पुलिस के निजी ड्राइवर रवि सिंह की. उनकी की रातोंरात किस्मत बदल गई है. वे आईपीएल में बुधवार को खेले गये राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच क्रिकेट मैच में टीम बनाकर लखपति बन गये.
पुलिस ड्राइवर ने जीते 54 लाख: बिहार पुलिस ड्राइवर रवि सिंह ने महज 59 रुपये खर्च टीम बनाई और 54 लाख रुपये जीत लिए. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद रवि सिंह को अपने आप पर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं परिवार में जश्न का माहौल है. बता दें कि रवि सिंह पटना पुलिस में गाड़ी चलाते हैं. वह कांट्रेक्ट पर चालक हैं. रवि सिंह अक्सर ऑनलाइन टीम बनाकर खेलते रहे हैं. बुधवार को उन्होंने 59 रुपये लगाकर टीम बनाई और लखपति बन गये.
अब मैं खुद की गाड़ी चलाऊंगा: 54 लाख जीतने के बाद रवि ने बताया है कि "इस पैसे से मैं पहले अपने लिए जमीन खरीदूंगा. उसके बाद फिर एक चार पहिया वाहन खरीद कर अपनी गाड़ी पुलिस लाइन में चलाऊंगा." पहले मैं दूसरी की गाड़ी पर निजी चालक का काम करता था, लेकिन अब मैं अपनी गाड़ी खरीद कर उसे खुद चलाऊंगा.
चार प्वाइंट और मिलते तो बन जाता करोड़पति: रवि ने बताया कि वह पहले रैंक से महज 4 पॉइंट से चूक गए. नहीं तो उनकी राशि 2 करोड़ रुपए होती. वहीं रवि के अकाउंट में टैक्स काट कर लगभग 38 लाख रुपए इन्हें मिले हैं. वहीं जैसे ऑनलाइन गेमिंग कॉन्टेस्ट में बड़ी संख्या में लोग अपनी किस्मत को आजमाते हैं और रातों-रात करोड़पति बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनकी किस्मत खुलता है और वह रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं.
जीत से घर में हर कोई है खुश: बता दें कि रवि कुमार मूल रूप से सहरसा जिले के धबौली के रहने वाले हैं. 2016 से पटना पुलिस लाइन में कॉन्ट्रैक्ट पर चालक हैं. उनके परिवार की स्थिति काफी दयनीय है और इन्हें मात्र 7 हजार 5 सौ रुपये मासिक वेतन मिलता है. वहीं उनके परिवार में सिर्फ एक उनकी माताजी हैं और यह किराए के मकान में रहते हैं, लेकिन जब से इन्होंने 54 लख रुपए जीते हैं तब से उनके घर में खुशी का ठिकाना नहीं है.
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश के चंबा में रह रहे झारखंड के युवक की रातों रात बदली किस्मत, Dream11 में जीते 1 करोड़
Read Also- Dream11 Winner: करोड़पति बनने की खुशी में शराब पीकर मचाया उत्पात, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार
Read Also- World Cup 2023 : जानिए कब शुरू होगा वनडे वर्ल्डकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल