नई दिल्ली: जेएनयू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, यहां एक प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपों की जांच कर पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आए दिन किन्ही बातों को लेकर विवादों में बना रहता है चाहे छात्रों के आपसी विवाद हो या फिर जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन. जेएनयू से इस बार छात्रा से उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रोफेसर ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे मजबूरन कैंपस छोड़ना पड़ा.
जेएनयू में पढ़ने वाली छात्रा के अनुसार आरोपी प्रोफेसर उसे चीनी भाषा में अश्लील मैसेज भेजता था और अपने चेंबर में अकेले मिलने के लिए बुलाया करता था. जिससे परेशान होकर छात्रा ने कैंपस छोड़ने का फैसला ले लिया. 20 साल की छात्रा जेएनयू के चीनी और दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन केंद्र में पढ़ाई कर रही थी. एक हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ एक्शन शुरू किया है.
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर के द्वारा उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि कैंपस छोड़ने के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोफेसर उसके कंजाइनमेंट्स से उसका अता-पता पूछा करता था और उसे अश्लील कविताएं भेजा करता था. आरोपी ने कई बार अकेले मिलने का अनुरोध भी किया. जब उसने प्रोफेसर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने उसे अपने पेपर में फेल करने की धमकी दी. वही इस पूरे मामले पर छात्रा को न्याय दिलाने के लिए छात्र संगठनों ने प्राध्यापक को निलंबित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जेएनयू यौन उत्पीड़न मामले में छात्रा का खुलासा, कहा- प्रोफेसर भेजते थे अश्लील मैसेज
इस पूरे मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा पीड़ित द्वारा वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के बाद हमने मामले की जांच शुरू की है और उसके बाद केस दर्ज किया गया है. प्रोफेसर के द्वारा जो चीनी भाषा में मैसेज भेजे गए थे उनका विश्लेषण किया गया और मजिस्ट्रेट के सामने 164 सीआरपीसी के तहत उसके बयान दर्ज किए गए. इसके अलावा छात्र के साथ पढ़ने वाली उसकी क्लास की अन्य छात्रों के बयान भी लिए गए. पर्याप्त सबूतों के आधार पर हमने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है और मामले में चार्टशीट दायर करने की तैयारी है.