पटना : मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में तेलियन गांव में कई किसानों ने अवैध रूप से अफीम की खेती करनी शुरू कर दी. इसकी भनक लगते ही केवड़ा ओपी थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है. अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है. लगभग 10 कट्ठे में अफीम की फसल खड़ी थी.
अफीम की खेती पर पुलिस ने चलाया ट्रैक्टर : नशे के कारोबार की खेती की भनक लगते ही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने स्थानीय पुलिस को खबर दी, जिसको लेकर अविलंब केवड़ा ओपी की पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुंची और फसल की जुताई कर नष्ट कर दिया गया.
10 कट्ठे में खड़ी थी अफीम की फसल : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि ''जैसे ही जानकारी मिली हमने अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. किसकी खेती थी, कौन इस खेती को कर रहा था, इस बारे में छानबीन की जा रही है. उन आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. एनडीपीटीएक्स के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.''
15 साल बाद दिखी हिमाकत : लंबे अरसे बाद इस क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलने पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में आ चुकी है, क्योंकि पिछले 15 साल बाद यह पहली बार अफीम की खेती की सूचना विभाग को मिली है. पहले नालंदा की सीमा और मोरहर नदी के किनारे पर कई गांव में से 20 साल पहले अफीम की खेती होती थी, लेकिन नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एक्टिव होने पर वह बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-