ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल ने डूबते युवक को नहर से निकाला, CPR देकर बचाई जान

Constable Saved Drowning man, कोटा में चंबल की बाई मुख्य नहर में डूब रहे एक युवक की पुलिस कांस्टेबल ने जान बचाई है. युवक नहर में गिर गया था और बहकर आगे चला जा रहा था. कांस्टेबल ने उसे बाहर निकाला और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई.

Constable Saved Drowning man
Constable Saved Drowning man
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 4:16 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में शनिवार दोपहर एक युवक नहर में गिर गया और बहकर आगे जा रहा था. पुलिस कार्मिक ने युवक को बाहर निकाला और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. मामला चंबल की बाई मुख्य नहर का है. युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

कांस्टेबल ने युवक को बहते हुए देखा : कुन्हाड़ी थाने के कांस्टेबल राम खिलाड़ी ने बताया कि बंटी नहर के नजदीक पेंटिंग का काम कर रहा था. उसको अचानक से पानी की जरूरत पड़ी तो वह नहर में पानी लेने के लिए चला गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया और बहता हुआ नहर में आगे बढ़ता चला गया. उन्होंने बताया कि वहां से कांस्टेबल खुद अपने साथी उधम सिंह के साथ गुजर रहे थे. युवक को नहर में बहता देख उन्होंने उसका पीछा करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार डूबा था नहर में, तीन दिन बहकर 15 किमी दूर पहुंचा शव

तैरना नहीं जानता था युवक : उन्होंने बताया कि युवक नहर में बहता हुआ करीब 500 से 700 मीटर आगे चला गया था. मौका देखकर स्थानीय व्यक्ति की मदद से पहले उसे बाहर निकाला गया और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. इसके बाद उसे होश आया. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसे तैरना नहीं आता था, इस कारण हादसे का शिकार हो गया.

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में शनिवार दोपहर एक युवक नहर में गिर गया और बहकर आगे जा रहा था. पुलिस कार्मिक ने युवक को बाहर निकाला और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. मामला चंबल की बाई मुख्य नहर का है. युवक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

कांस्टेबल ने युवक को बहते हुए देखा : कुन्हाड़ी थाने के कांस्टेबल राम खिलाड़ी ने बताया कि बंटी नहर के नजदीक पेंटिंग का काम कर रहा था. उसको अचानक से पानी की जरूरत पड़ी तो वह नहर में पानी लेने के लिए चला गया. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया और बहता हुआ नहर में आगे बढ़ता चला गया. उन्होंने बताया कि वहां से कांस्टेबल खुद अपने साथी उधम सिंह के साथ गुजर रहे थे. युवक को नहर में बहता देख उन्होंने उसका पीछा करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार डूबा था नहर में, तीन दिन बहकर 15 किमी दूर पहुंचा शव

तैरना नहीं जानता था युवक : उन्होंने बताया कि युवक नहर में बहता हुआ करीब 500 से 700 मीटर आगे चला गया था. मौका देखकर स्थानीय व्यक्ति की मदद से पहले उसे बाहर निकाला गया और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. इसके बाद उसे होश आया. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. युवक ने पुलिस को बताया कि उसे तैरना नहीं आता था, इस कारण हादसे का शिकार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.