फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद के गांव गढ़खेड़ा में उस समय माहौल उत्सव में बदल गया जब गांव की रहने वाली बेटी नेहा अपने गांव पुलिस की वर्दी में पहुंची. नेहा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल बन चुकी है. ट्रेनिंग और ज्वाइन करने के बाद नेहा पहली बार अपने गांव लौटी थी. गांव वालों ने ढोल नगाड़े, डीजे बजाकर और फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, परिवार के साथ-साथ गांव में भी जश्न मनाया गया.
अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनी नेहा: पुलिस कांस्टेबल नेहा के परिजनों ने बताया कि नेहा को पूरी मेहनत से पढ़ाया गया है. जब बेटी वर्दी पहनकर घर लौटी है, तो गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि गांव की यह पहली बेटी है जो पुलिस में लगी है. बेटी ने पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि नेहा पूरे गांव के लिए प्रेरणा है. गांव के अन्य युवा और खासतौर से लड़कियां भी नेहा से प्रेरणा लेंगे और अन्य बच्चे भी कामयाब होंगे.
2 जुलाई को ड्यूटी ज्वाइन करेंगी नेहा: नई दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हुई नेहा का कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की थी. कामयाबी के बाद जब घर लौटी तो उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों का तहे दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को कभी निराश नहीं होना चाहिए. मेहनत और लगन से हर मंजिल पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता और गांव की मेहनत से मैं सफल हुई हूं. 2 जुलाई से नेहा ज्वाइन करेंगी.