ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस चेकिंग, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा छावनी में तब्दील - POLICE CHECKING CAMPAIGN

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी बॉर्डर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.

jharkhand-assembly-elections-inter-district-inter-state-borders-police-containment
पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में पुलिस का चेकिंग अभियान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2024, 9:00 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिला में व्यापक तैयारी की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला के एसएसपी ने बताया कि अंतराज्यीय और अंतरजिला में चेक नाका बनाए गए हैं, वाहनों की जांच की जा रही है. सीमा पर अवैध शराब, बड़ी मात्रा में नकद, आर्म्स और संदिग्धों पर कड़ी नजर है.

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशनुसार चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार से सटे क्षेत्र से आनेवाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इसके लिए 12 अंतरराज्यीय और 6 अंतरजिला चेकनाका बनाए गए हैं. सभी चेकनाका पर पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इधर जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल सभी चेकनाका की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर एसएसपी चेकनाका में मौजूद टीम को निर्देश दिया है की हर हाल में सभी वाहनों की जांच सुनिश्चित करें. कहीं कोई गड़बड़ी होने पर कंट्रोल को सूचित करें. वीआईपी और वीवीआइपी वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत कई तैयारियां गई हैं. अंतरराज्यीय और अंतरजिला में बनाए गए चेकनाका पर जांच की जा रही है. अवैध शराब, आर्म्स और बड़ी मात्रा में नगद की जांच की जा रही है. इसके अलावा कोई संदिग्ध मिलता है तो इसकी सूचना कंट्रोल को देने के लिए कहा गया है.

jharkhand-assembly-elections-inter-district-inter-state-borders-police-containment
गाड़ियों की जांच करते पुलिस पदाधिकारी (jharkhand-assembly-elections-inter-district-inter-state-borders-police-containment)

ये भी पढ़ें- आयुक्त ने किया गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा-मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी जरूरी सुविधाएं

हजारीबाग में चुनावी सरगर्मी तेज, पहले दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा

पलामू में भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिला में व्यापक तैयारी की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला के एसएसपी ने बताया कि अंतराज्यीय और अंतरजिला में चेक नाका बनाए गए हैं, वाहनों की जांच की जा रही है. सीमा पर अवैध शराब, बड़ी मात्रा में नकद, आर्म्स और संदिग्धों पर कड़ी नजर है.

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशनुसार चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार से सटे क्षेत्र से आनेवाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इसके लिए 12 अंतरराज्यीय और 6 अंतरजिला चेकनाका बनाए गए हैं. सभी चेकनाका पर पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इधर जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल सभी चेकनाका की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर एसएसपी चेकनाका में मौजूद टीम को निर्देश दिया है की हर हाल में सभी वाहनों की जांच सुनिश्चित करें. कहीं कोई गड़बड़ी होने पर कंट्रोल को सूचित करें. वीआईपी और वीवीआइपी वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत कई तैयारियां गई हैं. अंतरराज्यीय और अंतरजिला में बनाए गए चेकनाका पर जांच की जा रही है. अवैध शराब, आर्म्स और बड़ी मात्रा में नगद की जांच की जा रही है. इसके अलावा कोई संदिग्ध मिलता है तो इसकी सूचना कंट्रोल को देने के लिए कहा गया है.

jharkhand-assembly-elections-inter-district-inter-state-borders-police-containment
गाड़ियों की जांच करते पुलिस पदाधिकारी (jharkhand-assembly-elections-inter-district-inter-state-borders-police-containment)

ये भी पढ़ें- आयुक्त ने किया गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा-मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी जरूरी सुविधाएं

हजारीबाग में चुनावी सरगर्मी तेज, पहले दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा

पलामू में भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.