ETV Bharat / state

25 सीटर स्कूल बस में ठूंसे 57 नौनिहाल, चालक के पास लाइसेंस तक नहीं, पुलिस ने लिया एक्शन - PITHORAGARH SCHOOL BUS CHALLAN

पिथौरागढ़ पुलिस ने क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रही स्कूल बस का चालान किया. बस चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था.

PITHORAGARH SCHOOL BUS CHALLAN
क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रही स्कूल बस का चालान (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 9:33 PM IST

पिथौरागढ़: अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग लगातार ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस और विभाग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे वाहनों व उनके चालकों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई भी कर रहा है. पिथौरागढ़ में सोमवार को पुलिस ने ऐसे ही एक ओवरलोडिंग वाहन का चालान किया. वाहन में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था.

प्रदेश में आए दिन वाहन दुर्घटना होने के बाद सरकार ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिस पर लगातार पुलिस और प्रशासन के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लेकिन उसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों के खिलाफ वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को पिथौरागढ़ की थल पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. जिसमें थल क्षेत्र के एक निजी स्कूल बस में बच्चे क्षमता से अधिक मिले और बस का टैक्स तक नहीं भरा था. हद तो तब हो गई जब बस चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था.

गजब की बात ये है कि 25 सीटर बस में 57 बच्चे बैठा रखे थे. सभी बच्चे प्लेग्रुप से लेकर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले थे. इसके अलावा, बस के अंदर कोई भी सुरक्षा और नियमों का पालन नहीं हो रहा था. जिस पर थल थाने के एसआई दिनेश शर्मा ने बस का कोर्ट का चालान करने के साथ परिवहन विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजी है.

गौर है कि ऋषिकेश में भी हाल ही में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 52 सीटर बस में 76 छात्रों से भरी बस को पकड़ा था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा बस हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, 52 सीटर बस में 76 यात्री बैठे मिले, पुलिस ने वाहन किया सीज

पिथौरागढ़: अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग लगातार ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस और विभाग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे वाहनों व उनके चालकों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई भी कर रहा है. पिथौरागढ़ में सोमवार को पुलिस ने ऐसे ही एक ओवरलोडिंग वाहन का चालान किया. वाहन में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था.

प्रदेश में आए दिन वाहन दुर्घटना होने के बाद सरकार ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिस पर लगातार पुलिस और प्रशासन के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लेकिन उसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों के खिलाफ वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को पिथौरागढ़ की थल पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. जिसमें थल क्षेत्र के एक निजी स्कूल बस में बच्चे क्षमता से अधिक मिले और बस का टैक्स तक नहीं भरा था. हद तो तब हो गई जब बस चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था.

गजब की बात ये है कि 25 सीटर बस में 57 बच्चे बैठा रखे थे. सभी बच्चे प्लेग्रुप से लेकर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले थे. इसके अलावा, बस के अंदर कोई भी सुरक्षा और नियमों का पालन नहीं हो रहा था. जिस पर थल थाने के एसआई दिनेश शर्मा ने बस का कोर्ट का चालान करने के साथ परिवहन विभाग को मामले की रिपोर्ट भेजी है.

गौर है कि ऋषिकेश में भी हाल ही में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 52 सीटर बस में 76 छात्रों से भरी बस को पकड़ा था. पुलिस ने बस को सीज कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा बस हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, 52 सीटर बस में 76 यात्री बैठे मिले, पुलिस ने वाहन किया सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.