ETV Bharat / state

ATM से रुपए न निकलने पर लौटने वालों सावधान, आपके रुपए कोई और चुरा रहा है - agra crime news - AGRA CRIME NEWS

आगरा पुलिस ने एटीएम में सेंध लगाने वाले बदमाशों को दबोचा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 1:23 PM IST

आगराः आगरा पुलिस ने एटीएम में सेंध लगाने वाले शातिरों को दबोचा है. उन्होंने पुलिस को पूछताछ में अपराध का जो तरीका बताया है उसे जानकर पुलिस वाले बेहद हैरान हैं.

आगरा की थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने बीते शुक्रवार को झरना नाला के सर्विस रोड के पास दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्ता किया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर तीनों की गिरफ्तारी की. पकड़े गए आरोपियों का नाम अभिषेक सिंह निवासी फतेहपुर,आशीष सिंह निवासी और आलोक सिंह निवासी कानपुर नगर हैं. गैंग का मुख्य सरगना अभिषेक सिंह महज 12वीं पास हैं.


उसने पूछताछ में बताया कि एटीएम फ्रॉड की ट्रिक उसने इंटरनेट से सीखी थी. गैंग बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाता था. एटीएम खोलने के उपकरण से कैश निकासी प्लेट खोलकर उस जगह प्लास्टिक या फाइबर की शीट लगा देते थे. जब कोई ग्राहक एटीएम इस्तेमाल करने आता था तो एटीएम मशीन के इस्तेमाल के बाद निकासी की गई धनराशि उस प्लास्टिक में फंस जाती थी. ग्राहक सोचता था कि एटीएम में कैश नही हैं और वापस लौट जाता था. उसके बाद दोबारा एटीएम को खोलकर प्लास्टिक शीट पर फंसे रुपए चोरी कर लेते थे. इस काम मे आशीष और आलोक बराबर के हिस्सेदार थे. चोरी से प्राप्त रकम को सभी मे बराबर बांट लिया जाता था. ट्रांसयमुना पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की मोटर साइकिल, 3 हज़ार कैश, नौ एटीएम कार्ड, छह कटी हुई प्लास्टिक शीट, 1 कटर, 6 फाइबर शीट, 7 काली टेप, 1 चाभी और 1 पेचकस बरामद किया हैं.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कई जिलों में ऐसी वारदातों को शातिरों ने अंजाम दिया हैं. सूनसान और बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाया जाता था. आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा सहित तमाम जिलों में वारदात की हैं. सभी आरोपी अलग-अलग एटीएम की रेकी करते थे. प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41/102 और 420 और 414 में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.

ये भी पढ़ेंः रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह

आगराः आगरा पुलिस ने एटीएम में सेंध लगाने वाले शातिरों को दबोचा है. उन्होंने पुलिस को पूछताछ में अपराध का जो तरीका बताया है उसे जानकर पुलिस वाले बेहद हैरान हैं.

आगरा की थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने बीते शुक्रवार को झरना नाला के सर्विस रोड के पास दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्ता किया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर तीनों की गिरफ्तारी की. पकड़े गए आरोपियों का नाम अभिषेक सिंह निवासी फतेहपुर,आशीष सिंह निवासी और आलोक सिंह निवासी कानपुर नगर हैं. गैंग का मुख्य सरगना अभिषेक सिंह महज 12वीं पास हैं.


उसने पूछताछ में बताया कि एटीएम फ्रॉड की ट्रिक उसने इंटरनेट से सीखी थी. गैंग बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाता था. एटीएम खोलने के उपकरण से कैश निकासी प्लेट खोलकर उस जगह प्लास्टिक या फाइबर की शीट लगा देते थे. जब कोई ग्राहक एटीएम इस्तेमाल करने आता था तो एटीएम मशीन के इस्तेमाल के बाद निकासी की गई धनराशि उस प्लास्टिक में फंस जाती थी. ग्राहक सोचता था कि एटीएम में कैश नही हैं और वापस लौट जाता था. उसके बाद दोबारा एटीएम को खोलकर प्लास्टिक शीट पर फंसे रुपए चोरी कर लेते थे. इस काम मे आशीष और आलोक बराबर के हिस्सेदार थे. चोरी से प्राप्त रकम को सभी मे बराबर बांट लिया जाता था. ट्रांसयमुना पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी की मोटर साइकिल, 3 हज़ार कैश, नौ एटीएम कार्ड, छह कटी हुई प्लास्टिक शीट, 1 कटर, 6 फाइबर शीट, 7 काली टेप, 1 चाभी और 1 पेचकस बरामद किया हैं.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कई जिलों में ऐसी वारदातों को शातिरों ने अंजाम दिया हैं. सूनसान और बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाया जाता था. आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा सहित तमाम जिलों में वारदात की हैं. सभी आरोपी अलग-अलग एटीएम की रेकी करते थे. प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41/102 और 420 और 414 में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.

ये भी पढ़ेंः रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.