ETV Bharat / state

फिल्म पुष्पा जैसा शराब तस्करी प्लान फेल, पुलिस ने पकड़ ली 20 लाख की शराब, बिहार जा रही थी - FIROZABAD NEWS

Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. फिनायल के कार्टूनों में छिपाकर ले जाई जा रही थी.

police-caught-liquor-worth-rs-20-lakh-being-taken-to-haryana-in-firozabad latest today samachar.
फिरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 9:15 AM IST

फिरोजाबादः जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 20 लाख की शराब फिरोजाबाद में पकड़ ली. पुलिस की मानें तो शराब को बड़ी होशियारी से बंद कैंटर की बॉडी में फिनायल के कार्टूनों के बीच लादकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब कैंटर की तलाशी ली तो शराब बरामद हो गई. एक तस्कर भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गाड़ी का चालक भी पुलिस ने दबोच लिया है. चालक आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने फिल्म पुष्पा जैसी तस्करी का प्लान फेल कर दिया.


बिहार में शराब प्रतिबंधित है. यही वजह है कि वहां शराब गैर कानूनी तरीके से महंगी बिकती है. यूपी और हरियाणा, पंजाब प्रांत के तस्कर यहां शराब की सप्लाई करते है.अपर पुलिस अधीक्षक शहर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रसूलपुर थाना पुलिस ने थाने के सामने ही बंद बॉडी की आयशर कैंटर गाड़ी को रोककर चेक किया. जांच में नजर आया कि कैंटर गाड़ी में फिनायल की पेटियां लदी थीं. पुलिस ने जब सभी पेटियों को चेक किया तो इस कैंटर में 118 पेटी (984 बोतल, 1728 पौआ) अंग्रेजी शराब के बरामद हुए.

पुलिस ने बरामद शराब और आयशर कैंटर को जब्त कर लिया. शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये और फिनायल के 83 कार्टून बरामद किए है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसका नाम संदीप कौशिक है जो कि आगरा के मंसुखपुरा का रहने वाला है. एएसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने दो तस्करों के नाम और बताए है जिनकी तलाश की जा रही है.अभियुक्त ने बताया कि बिहार में शराब के ज्यादा पैसे मिलते है इसलिए वह लोग इसी तरह फिनायल की पेटियों में छिपाकर इसे बिहार ले जाते है.

फिरोजाबादः जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 20 लाख की शराब फिरोजाबाद में पकड़ ली. पुलिस की मानें तो शराब को बड़ी होशियारी से बंद कैंटर की बॉडी में फिनायल के कार्टूनों के बीच लादकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब कैंटर की तलाशी ली तो शराब बरामद हो गई. एक तस्कर भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गाड़ी का चालक भी पुलिस ने दबोच लिया है. चालक आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने फिल्म पुष्पा जैसी तस्करी का प्लान फेल कर दिया.


बिहार में शराब प्रतिबंधित है. यही वजह है कि वहां शराब गैर कानूनी तरीके से महंगी बिकती है. यूपी और हरियाणा, पंजाब प्रांत के तस्कर यहां शराब की सप्लाई करते है.अपर पुलिस अधीक्षक शहर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रसूलपुर थाना पुलिस ने थाने के सामने ही बंद बॉडी की आयशर कैंटर गाड़ी को रोककर चेक किया. जांच में नजर आया कि कैंटर गाड़ी में फिनायल की पेटियां लदी थीं. पुलिस ने जब सभी पेटियों को चेक किया तो इस कैंटर में 118 पेटी (984 बोतल, 1728 पौआ) अंग्रेजी शराब के बरामद हुए.

पुलिस ने बरामद शराब और आयशर कैंटर को जब्त कर लिया. शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये और फिनायल के 83 कार्टून बरामद किए है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसका नाम संदीप कौशिक है जो कि आगरा के मंसुखपुरा का रहने वाला है. एएसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने दो तस्करों के नाम और बताए है जिनकी तलाश की जा रही है.अभियुक्त ने बताया कि बिहार में शराब के ज्यादा पैसे मिलते है इसलिए वह लोग इसी तरह फिनायल की पेटियों में छिपाकर इसे बिहार ले जाते है.

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: रेस्क्यू किए गए 3 और बच्चों की मौत, संख्या बढ़कर 15 हुई

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज के चार और डिपो निजी कंपनियों के हवाले, मुख्यालय का डिपो भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.