धौलपुर. बसेड़ी थाना पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर आईपीएल मैच में सट्टा लगाते एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन के साथ लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब मिला है. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी के साथ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक अपने मकान में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहा है. सूचना पर थाने की पुलिस ने सर्च वारंट लेकर सिकरवार गली स्थित एक मकान की तलाशी ली, जहां पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहे युवक आकाश श्रीवास्तव उर्फ कल्लू (31) को फोन के जरिए मैच पर सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
76 लाख का हिसाब बरामद : पुलिस को उसके पास से 76 लाख 33 हजार 683 रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिससे लोग मैच पर सट्टा लगा रहे थे. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं शामिल : थाना प्रभारी ने बताया कि सट्टा के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में आईपीएल सट्टे के कारोबार में ग्रामीण भी शामिल हैं. आस-पास के ग्रामीण इलाके के लोग सट्टा खेलने आते हैं. इसके अलावा गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है.