भिलाई: रवेलीडीह में दिव्यांग शख्स को पुलिस ने खुदकुशी करने से बचा लिया. युवक ने खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया था. बंद कमरे में युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. पड़ोसियों को जब इस बात की भनक लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पहले पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुुंची. पुलिस टीम ने सुरक्षा के तहत मौके पर अग्निशमन विभाग को भी बुला लिया था. टीम ने युवक को समय रहते खुदकुशी करने से रोक दिया.
खुदकुशी की कोशिश कर रहा था दिव्यांग: गांव वालों का कहना है कि घटना के वक्त युवक घर में अकेला था. गांव वालों ने देखा कि मकान के भीतर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है. तुरंत गांव वाले घर पर पहुंचे तो पाया कि घर से आग की लपटें उठ रही हैं. गांव वालों के मुताबिक युवक खुद को भी आग के हवाले करने जा रहा था. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दिलेरी दिखाते हुए युवक को पकड़कर घर से बाहर निकाला. दमकल टीम ने घर में लगी आग को भी तुरंत काबू में किया.
युवक को भेजा गया अस्पताल: युवक आग की हल्की चपेट में आने झुलस गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. गांव वालों का कहना है कि पुलिस की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. युवक के बारे में बताया गया कि वो मानसिक रुप से बीमार था और अवसाद में आने चलते उसने ये कदम उठाया.