सारणः बिहार के सारण में पुलिस गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई. घटना जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के NH722 पर सराय बॉक्स के समीप पेट्रोल पंप के पास की है. एक पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों का गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
एसपी ने जारी की प्रेस विज्ञप्तिः इस हादसे की जानकारी सारण एसपी ने दी. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भवन महानिदेशक विनय कुमार का काफिला बनियापुर जा रहा था. तभी सराय बॉक्स पेट्रोल पंप के समीप अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी 10 फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी. जिसमें एसआई जुमरन खान, होमगार्ड जवान कामदेव सिंह, मोहन सिंह तथा चालक शिवनाथ कुमार घायल हो गए हैं.
जवानों को कराया भर्तीः बताया जा रहा है कि पुलिस भवन महानिदेशक विनय कुमार किसी कार्य से बनियापुर जा रहे थे. तभी भेल्डी थाना के सराय बॉक्स पेट्रोल पंप के सामने घटना घट गई. उनके स्पेशल स्कॉट गाड़ी जो सोनपुर से चली थी, वही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कई जवानों को चोट आई है. जानकारी मिलने पर भेदी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को गरखा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया.
क्रेन से निकाली गई गाड़ीः इधर, घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला. गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी गड्ढे से निकालने के बाद उसे थाने ले जाया गया है.
यह भी पढ़ेंः छपरा में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर मौत, वाहन चालक फरार