सासाराम: बिहार के सासाराम में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. मामला दो पक्षों के बीच का है. दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बाग भाई खां मोहल्ले में रविवार देर शाम झंडा लगाने के दौरान दो गुटों में आपसी झड़प हो गई. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई. हालांकि पुलिस की तत्परता से मामला सुलझा लिया गया.
सासाराम में पत्थरबाजी: बताया जाता है कि किसी बिजली के खंभे पर मजहबी झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में आपसी विवाद शुरू हुआ था, तभी एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. पत्थरबाजी की घटना से सड़कों पर काफी पत्थर इकट्ठा हो गए. वहीं सड़कें भी सुनसान हो गई. लोग अपने-अपने घरों में चले गए.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार और नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी अपने दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर घटनास्थल पर दंगा नियंत्रण दल के भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को अपने-अपने घरों में जाने का सख्त निर्देश दिया. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हो पाई.
"घटनास्थल पर मौजूद आसपास के सीसीटीवी कैमरों के वर्तमान स्थिति से भी अवगत हुए. कई लोगों से पूछताछ की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कृपया अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
इसे भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल