पाकुड़: जिला में नगर थाना क्षेत्र के भगतपाड़ा मोहल्ले में 29 सितंबर को दो गाड़ी (स्कॉर्पियो) की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दोनों वाहनों की रिकवरी भी हो गई है. इस मामले की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
पाकुड़ एसपी ने बताया कि भगतपाड़ा निवासी जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने रखी दो वाहन की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गयी थी. इस मामले की जानकारी जैसे ही नगर थाना को मिली, इसका उद्भेदन के लिए तीन टीम बनाई और निगरानी की जिम्मेवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने पाकुड़ से सटे इलाके के अलावा बिहार राज्य की पुलिस से संपर्क किया. मामले की छानबीन के दौरान यह पता चला कि चोरी की गाड़ी बिहार भेजी गयी है.
इसके बाद पाकुड़ पुलिस पदाधिकारियों की टीम बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिला पहुंची और जांच के दौरान शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन और मो. अली उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी की एक गाड़ी को वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ी वाले को बेच दिया. जिसके बाद उस वाहन को कबाड़ी वाले ने कटवा दिया था. जिसे पाकुड़ पुलिस ने इंजन और चेचीस नंबर मिलान कर जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी वाहन में अपराधियों ने शराब लादकर ले जा रहा था कि उसे गोपालगंज पुलिस ने जब्त किया था और उस वाहन को भी लाने की तैयारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि इस गिरोह में और कौन कौन अपराधी शामिल हैं और स्थानीय कौन लोग इसको सहयोग कर रहा था इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने आगे कहा कि इस गिरोह में शामिल एक और अपराधी की पहचान हुई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार इन दोनों अपराधियों पर बिहार और झारखंड में दो दर्जन मामला दर्ज हैं. जांच के बाद पुलिस इन अपराधियों द्वारा अर्जित किए गए संपत्ति को भी जब्त कर उसे नीलाम करेगी.
एसपी ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन करने में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, पुलिस निरीक्षक हरिदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, संजीव कुमार झा, विकर्ण कुमार, राहुल गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, दिलीप कुमार बास्की, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी, अवधेश कुमार यादव एवं जवानों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों रुपये बरामद - Cyber Crime
लूट और छिनतई को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अपराधी गिरफ्तार - Police arrested criminal