ETV Bharat / state

हॉस्टल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ब्लैकमेल करके कराते थे देह व्यापार - Ghaziabad Police

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 9:06 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने हॉस्टल में चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड़ करते हुए चार लोगों को पकड़ा है. महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. पढ़ें क्या है पूरा मामला..

ncr news
ब्लैकमेल करके कराते थे देह व्यापार (ETV Bharat)
ब्लैकमेल करके कराते थे देह व्यापार (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हॉस्टल संचालिका और चार पुरुषों को पकड़ा है. यहां महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल के भीतर अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल किया जाता था और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था. ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क किया जाता था. साथ ही महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदे तय किए जाते थे.

छापेमारी में चार महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है, जिन्होंने बताया कि वे नौकरी की तलाश में आई थीं, लेकिन उन्हें ब्लैकमेल कर इस धंधे में धकेल दिया गया. पुलिस ने पीड़िताओं को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्टल में अनैतिक देह व्यापार चलाये जाने के सम्बन्ध में सूचना मिली थी. सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेड डाली. वहां पर हॉस्टल संचालिका के साथ 4 पुरुष मिले.

हॉस्टल की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री तथा 4 महिलाएं मिली. महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे काम के सिलसिले में हॉस्टल संचालिका से मिली थी. हॉस्टल संचालिका ने काम दिलाने के बहाने उनकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली और उन्हीं अश्लील वीडियो की ब्लैकमेलिंग के सहारे अनैतिक देह व्यापार करा रही थी. पीड़िताओं को चिकित्सा के लिए भेजा गया है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में देह व्यापार चला रहे तीन स्पा सेंटरों का भंडाफोड़, जांच में यह बात आई सामने

ये भी पढ़ें: नोएडा के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, छुड़ाईं गई नाबालिग लड़कियां

ब्लैकमेल करके कराते थे देह व्यापार (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हॉस्टल संचालिका और चार पुरुषों को पकड़ा है. यहां महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल के भीतर अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल किया जाता था और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था. ग्राहकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क किया जाता था. साथ ही महिलाओं की तस्वीरें भेजकर सौदे तय किए जाते थे.

छापेमारी में चार महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है, जिन्होंने बताया कि वे नौकरी की तलाश में आई थीं, लेकिन उन्हें ब्लैकमेल कर इस धंधे में धकेल दिया गया. पुलिस ने पीड़िताओं को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्टल में अनैतिक देह व्यापार चलाये जाने के सम्बन्ध में सूचना मिली थी. सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेड डाली. वहां पर हॉस्टल संचालिका के साथ 4 पुरुष मिले.

हॉस्टल की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री तथा 4 महिलाएं मिली. महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे काम के सिलसिले में हॉस्टल संचालिका से मिली थी. हॉस्टल संचालिका ने काम दिलाने के बहाने उनकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली और उन्हीं अश्लील वीडियो की ब्लैकमेलिंग के सहारे अनैतिक देह व्यापार करा रही थी. पीड़िताओं को चिकित्सा के लिए भेजा गया है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में देह व्यापार चला रहे तीन स्पा सेंटरों का भंडाफोड़, जांच में यह बात आई सामने

ये भी पढ़ें: नोएडा के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, छुड़ाईं गई नाबालिग लड़कियां

Last Updated : Aug 27, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.