ETV Bharat / state

किराना दुकान की आड़ में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार के साथ धंधेबाज गिरफ्तार - Khagaria Mini Gun Factory Seized - KHAGARIA MINI GUN FACTORY SEIZED

Khagaria Mini Gun Factory Seized: खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई में पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इसके साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 8:37 AM IST

खगड़िया: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ाने के साथ ही खगड़िया जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी पर भी एक्शन शुरू हो गया है. जिले के मोरकाही थाना इलाके में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां एक किराना दुकान की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था, जहां से भारी मात्रा में हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर गांव में स्थित घर पर किराना दुकान के आड़ में हथियार का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री करने वाले सफेद पोशों के बीच हड़कंप मचा है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद: पुलिस की मानें तो दर्जनों की मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ करीब 53 हथियार बनाने का औजार मिला है. पुलिस इसे चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई मान रही है. पुलिस ने बताया कि जिसके मकान में इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था, उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.

"मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर के रहने बाला अभिनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जिनके घर से अर्ध निर्मित हथियार के साथ निर्माण करने के लिए उपयोग में आने वाला कई सामान को जब्त किया गया है."- संजय कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

खगड़िया: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ाने के साथ ही खगड़िया जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी पर भी एक्शन शुरू हो गया है. जिले के मोरकाही थाना इलाके में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां एक किराना दुकान की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था, जहां से भारी मात्रा में हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर गांव में स्थित घर पर किराना दुकान के आड़ में हथियार का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियार निर्माण और बिक्री करने वाले सफेद पोशों के बीच हड़कंप मचा है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद: पुलिस की मानें तो दर्जनों की मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ करीब 53 हथियार बनाने का औजार मिला है. पुलिस इसे चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई मान रही है. पुलिस ने बताया कि जिसके मकान में इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था, उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.

"मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर के रहने बाला अभिनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जिनके घर से अर्ध निर्मित हथियार के साथ निर्माण करने के लिए उपयोग में आने वाला कई सामान को जब्त किया गया है."- संजय कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.