ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद - vehicle theft gang busted noida - VEHICLE THEFT GANG BUSTED NOIDA

Vehicle theft gang busted in Noida: पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में वाहन चोर गिरोह के छह चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके दो फरार साथियों की भी तलाश की जा रही है.

छह चोरों को किया गया गिरफ्तार
छह चोरों को किया गया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 5:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना रबूपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरोह के दो शातिर चोर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम में लगी हुई है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही एक कैंटर व एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है.

चोरों की पहचान अजय, अजय, प्रभात उर्फ मोनू, लवकुश, इलियास उर्फ अय्याश व विकास के रूप में हुई है. आरोपियों के दो साथी कुलदीप व हसन मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया, पूछताछ में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर में अन्य चोरी की वारदातों को भी इनके द्वारा अंजाम दिया गया है. इस गिरोह के लीडर कुलदीप द्वारा मजदूरों को पैसे का लालच देकर गैंग में शामिल किया जाता है. इसके बाद उनसे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाया जाता है, ताकि किसी को इन पर कोई संदेह ना हो.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

कुलदीप द्वारा अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग लेबर के गिरोह बने हुए हैं. इस गिरोह द्वारा इससे पहले भी जनपद बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर व प्रयागराज (इलाहाबाद) में भी इसी प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसमें इनको पूर्व में जेल भी भेजा जा चुका है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 20 करोड़ की ड्रग्स बरामद

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना रबूपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस गिरोह के दो शातिर चोर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम में लगी हुई है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही एक कैंटर व एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है.

चोरों की पहचान अजय, अजय, प्रभात उर्फ मोनू, लवकुश, इलियास उर्फ अय्याश व विकास के रूप में हुई है. आरोपियों के दो साथी कुलदीप व हसन मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया, पूछताछ में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर में अन्य चोरी की वारदातों को भी इनके द्वारा अंजाम दिया गया है. इस गिरोह के लीडर कुलदीप द्वारा मजदूरों को पैसे का लालच देकर गैंग में शामिल किया जाता है. इसके बाद उनसे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाया जाता है, ताकि किसी को इन पर कोई संदेह ना हो.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

कुलदीप द्वारा अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग लेबर के गिरोह बने हुए हैं. इस गिरोह द्वारा इससे पहले भी जनपद बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर व प्रयागराज (इलाहाबाद) में भी इसी प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसमें इनको पूर्व में जेल भी भेजा जा चुका है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 20 करोड़ की ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.