चित्तौड़गढ़. सदर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की अंतर जिला गैंग का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में चितौड़गढ़ के साथ पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ और उदयपुर के कई इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 14 मोटर साइकल बरामद की हैं.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी वाहनों की बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी परबत सिंह और वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा टेक्निकल इंक्वारी के साथ सादा वस्त्रों में चोरी होने वाले स्थानों पर निगरानी रखी गई. इस दौरान कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की गई. आरोपियों ने चितौड़गढ़, मण्डफिया, निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकल चोरी करना बताया.
शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी : पूछताछ के आधार पर उनसे चोरी की 14 मोटर साइकल बरामद कर आरोपी भदेसर निवासी कमलेश वैष्णव, रतनलाल, रूपलाल जाट उर्फ सोनु को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शौक पूरे करने और मौज-मस्ती करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे. आरोपियों से दोपहिया वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.