नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. ऑनलाइन गेम के चलते युवक ने अपनी नानी का कत्ल कर दिया. दरसअल साहिबाबाद में 60 वर्षीय महिला की हत्या को लेकर घरवालों ने शुक्रवार को पुलिस को जानकारी दी थी. मामले में अर्थला कॉलोनी में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी.
एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की, तो उसमें बुजुर्ग महिला के कान की बालियां गायब मिली, जिससे यह मामला लूट का नजर आ रहा था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो ऐसे सच का खुलासा हुआ, जिससे सब हैरान हो गए. मामले में यह बात सामने आई कि ऑनलाइन गेमिंग के आदि आरोपी ने रुपये ने मिलने से परेशान होकर अपनी ही नानी का कत्ल कर दिया. डीसीपी निमेष पाटिल ने बताया कि 8 जून को एक महिला घर में मृत पाई गई थी. इस मामले में खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 साल की बच्ची की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर दुष्कर्म का आरोप
फिलहाल विनोद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुलासा किया कि वह इलाके में चाऊमीन की ठेली लगाता है और वह ऑनलाइन गेमिंग का आदि है. इसी में उसने काफी पैसा गंवा दिया था, जिसके लिए वह आठ जून को नानी से पैसा मांगने गया था. हालांकि उनके इनकार करने पर युवक ने गुस्से में आकर गला घोंटकर हत्या कर दी और कान की बालियां निकाल लीं. पूछताछ में उसने आगे बताया कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करता है. आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है.
यह भी पढ़ें- कालिंदी कुंज में गोली मारकर दोस्त की हत्या करने वाला प्रॉप्टी डीलर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये पर हुआ था विवाद