ETV Bharat / state

नशा तस्करी में महिलाएं भी पीछे नहीं! अल्मोड़ा में स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार - अल्मोड़ा में स्मैक

Woman Smuggler Arrest in Almora उत्तराखंड में नशे की तस्करी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा में एक महिला तस्कर को पुलिस ने दबोचा है. जिसके पास से करीब सवा लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. महिला बरेली से स्मैक लेकर आई थी, लेकिन अल्मोड़ा में पकड़ी गई.

Police Arrested Woman Smuggler
अल्मोड़ा में स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 9:12 PM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ों में नशे तस्करी का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. तस्करी के इस काले धंधे में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. यही वजह है कि अब नशे के कारोबार में महिलाएं भी पकड़ी जाने लगी हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा का है. जहां बेस अस्पताल तिराहे के पास से पुलिस ने एक महिला तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. फिलहाल, आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच बेस अस्पताल तिराहा के पास से एक महिला को रोका गया. पुलिस को देखते ही महिला पसीना-पसीना हो गई. इस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ और महिला की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर महिला के पास से 13.10 ग्राम स्मैक, 5,870 रुपए और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला. जिसके बाद तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला तस्कर अल्मोड़ा के नियाजगंज क्षेत्र की रहने वाली है. जो बरेली से स्मैक लेकर आ रही थी. जिसे वो अल्मोड़ा में बेचने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस की हाथ लग गई. महिला के पास से बरामद स्मैक की कीमत 1,31,000 रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर पूरे जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: पहाड़ों में नशे तस्करी का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. तस्करी के इस काले धंधे में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. यही वजह है कि अब नशे के कारोबार में महिलाएं भी पकड़ी जाने लगी हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा का है. जहां बेस अस्पताल तिराहे के पास से पुलिस ने एक महिला तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. फिलहाल, आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच बेस अस्पताल तिराहा के पास से एक महिला को रोका गया. पुलिस को देखते ही महिला पसीना-पसीना हो गई. इस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ और महिला की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर महिला के पास से 13.10 ग्राम स्मैक, 5,870 रुपए और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला. जिसके बाद तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला तस्कर अल्मोड़ा के नियाजगंज क्षेत्र की रहने वाली है. जो बरेली से स्मैक लेकर आ रही थी. जिसे वो अल्मोड़ा में बेचने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस की हाथ लग गई. महिला के पास से बरामद स्मैक की कीमत 1,31,000 रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर पूरे जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.