ETV Bharat / state

कैमूर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा - Heroin smuggling in Kaimur - HEROIN SMUGGLING IN KAIMUR

Two smugglers arrested बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इस प्रतिबंध के बाद हेरोइन, चरस, गांजा और विभिन्न फार्मास्यूटिकल ड्रग्स जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है. नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री के मामले में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में कैमूर पुलिस ने हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

कैमूर में दो तस्कर गिरफ्तार
कैमूर में दो तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 4:39 PM IST

कैमूर (भभुआ): सासाराम संसदीय क्षेत्र में 1 जून को लोकसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर कैमूर पुलिस मुस्तैदी बनाए हुए है. लगातार चेकिंग अभियान जारी है. इसी क्रम में भभुआ थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

"शुक्रवार को भगवान थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास भभुआ थाना के गस्ती पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी क्रम में सिकठी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे तभी संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उन दोनों को पड़क लिया गया."- मुकेश कुमार, भगवा थाना अध्यक्ष

पुलिस कर रही छानबीनः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी आकाश कुमार एवं सीकठी गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में की गयी. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि लोकल ही हेरोइन लेकर धंधा करते थे. मिली जानकारी के अनुसार उसने पूछताछ में जो जानकारी दी है उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

शराबबंदी के बाद ड्रग्स का इस्तेमाल बढ़ाः बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. इस फैसले का उद्देश्य शराब की लत से होने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कम करना था. हालांकि, इस प्रतिबंध के बाद से राज्य में सूखे नशे (ड्रग्स) की तस्करी में वृद्धि हो गई है. हेरोइन, चरस, गांजा और विभिन्न फार्मास्यूटिकल ड्रग्स जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है. नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री के मामले में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में लूटकांड की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई - Loot In Kaimur

कैमूर (भभुआ): सासाराम संसदीय क्षेत्र में 1 जून को लोकसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर कैमूर पुलिस मुस्तैदी बनाए हुए है. लगातार चेकिंग अभियान जारी है. इसी क्रम में भभुआ थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 7.560 ग्राम हेरोइन के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

"शुक्रवार को भगवान थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास भभुआ थाना के गस्ती पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था, इसी क्रम में सिकठी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे तभी संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उन दोनों को पड़क लिया गया."- मुकेश कुमार, भगवा थाना अध्यक्ष

पुलिस कर रही छानबीनः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी आकाश कुमार एवं सीकठी गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में की गयी. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि लोकल ही हेरोइन लेकर धंधा करते थे. मिली जानकारी के अनुसार उसने पूछताछ में जो जानकारी दी है उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

शराबबंदी के बाद ड्रग्स का इस्तेमाल बढ़ाः बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. इस फैसले का उद्देश्य शराब की लत से होने वाले सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कम करना था. हालांकि, इस प्रतिबंध के बाद से राज्य में सूखे नशे (ड्रग्स) की तस्करी में वृद्धि हो गई है. हेरोइन, चरस, गांजा और विभिन्न फार्मास्यूटिकल ड्रग्स जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है. नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री के मामले में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में लूटकांड की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई - Loot In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.