लखनऊ : राजधानी में बाइक से घूमकर महिलाओं से लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि यह लुटेरे नशे की लत को पूरा करने के लिए दोस्तों की बाइक मांगकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. दोनों बदमाशों ने 16 व 22 जनवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपित पहले भी आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने खुलासा किया है कि जेल से छूटने के बाद दोनों ने फिर से लूट की घटनाओं को अंजाम देना करना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
गोमतीनगर की रहने वाली पीड़िता अंकिता सिंह ने बताया था कि वह अपनी मां के साथ बैंक जा रही थी. मां पीछे स्कूटी पर बैग लेकर बैठी हुई थी. पीछे से आए बदमाश मां से बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में 62500 रुपये व एक मोबाइल था, वहीं दूसरी ओर इंदिरानगर की रहने वाली प्रिया विश्वकर्मा ने बताया कि कोचिंग सेंटर से थोड़ी दूर जाने के बाद पीछे से आए बाइक सवार दो युवक बैग छीनकर भाग गए. बैग में 22 हजार रुपये व फोन समेत जरूरी कागजात थे.
दोस्तों की बाइक मांगकर करते थे लूट : डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गोमतीनगर थाना पुलिस ने रविवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने 16 व 22 जनवरी को महिलाओं से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. दोनों आरोपितों की पहचान तरुण पांडेय व शिवा सिंह लखनऊ के रूप मे हुई है. उन्होंने बताया कि यह लुटेरे अपने दोस्तों से जरूरी काम के बहाने बाइक मांगकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक वापस कर देते थे. इनके पास से 25 हजार रुपये बरामद किए हैं.
पहले भी जा चुके हैं जेल : डीसीपी ने बताया कि यह लोग नशे के आदि थे. नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट करते थे. आरोपित पहले भी आपराधिक मामलों में गुडम्बा व गाजीपुर से जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद आरोपित दोबारा लूट करने में लग गए. आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कारवाई की जा रही है. साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को बंधक बनाकर 60 लाख का कॉपर कॉइल लूट ले गए बदमाश