ETV Bharat / state

पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक भी बरामद - Naxalite supporters arrested

लोकसभा चुनावों से पहले चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लेवी के पैसों के अलावा विस्फोट और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

Naxalite supporters arrested
Naxalite supporters arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 8:53 PM IST

एसपी का बयान

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सरजोमबुरू गांव से दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर लेवी के 10 लाख 50 हजार रुपये नगद, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त अभियान टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में ग्राम सरजोमबुरू से दो भाइयों राजेश देवगम और जयपाल देवगम (दोनों ममता देवगम के पुत्र) को 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छिपाकर रखा गया है. जिसे विशेष अभियान संचालित कर पुलिस जवानों ने 23मार्च को टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. जिससे कई सफलताएं भी मिली हैं.

सुरक्षाबलो ने नक्सलियों के पास से दस लाख पच्चास हजार रुपये नकद, लेवी प्राप्त करने वाला लेवी रसीद, लगभग 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक सामग्री पॉलीबैग में पैक की गई, पुल थू-2, वायरलेस सेट-3, रेडियो सेट-1, टैबलेट-1, वायरलेस चार्जर-1, चश्मा 1, पॉवरबैंक-1, गर्दन बैंड-1, अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:

सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव से पूर्व दोहरे अभियान पर झारखंड पुलिसः नक्सलियों के खिलाफ वार और ग्रामीणों को बताई जा रही वोट की ताकत

एसपी का बयान

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सरजोमबुरू गांव से दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर लेवी के 10 लाख 50 हजार रुपये नगद, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त अभियान टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में ग्राम सरजोमबुरू से दो भाइयों राजेश देवगम और जयपाल देवगम (दोनों ममता देवगम के पुत्र) को 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छिपाकर रखा गया है. जिसे विशेष अभियान संचालित कर पुलिस जवानों ने 23मार्च को टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. जिससे कई सफलताएं भी मिली हैं.

सुरक्षाबलो ने नक्सलियों के पास से दस लाख पच्चास हजार रुपये नकद, लेवी प्राप्त करने वाला लेवी रसीद, लगभग 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक सामग्री पॉलीबैग में पैक की गई, पुल थू-2, वायरलेस सेट-3, रेडियो सेट-1, टैबलेट-1, वायरलेस चार्जर-1, चश्मा 1, पॉवरबैंक-1, गर्दन बैंड-1, अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:

सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव से पूर्व दोहरे अभियान पर झारखंड पुलिसः नक्सलियों के खिलाफ वार और ग्रामीणों को बताई जा रही वोट की ताकत

Last Updated : Mar 24, 2024, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.