बेतिया: बिहार के बेतिया पुलिस का खौफ अपराधियों में काम हो गया है. अब अपराधी बेवजह कार में बैठकर फायरिंग कर रहे हैं. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से दो अपराधियों को एक अमेरिकी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना बेतिया मनुआपुल थाना क्षेत्र की है.
कार में बैठ कर रहे थे फायरिंग: पुलिस ने मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां में हवाई फायरिंग मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बेतिया सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि 5 अप्रैल की रात्रि मनुआपुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जोकहां में एक कार बैठे कुछ युवक फायरिंग कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की.
जिलें में आर्म्स एक्ट के मामले: छापेमारी के दौरान कार में बैठे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से एक मेड इन यूएसए पिस्टल, आठ जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल बरामद किए गए. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त कर ली है. बेतिया सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां निवासी पप्पू मिश्रा और भारपटिया निवासी मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई हैं. बता दें कि हाल ही के दिनों में लगातार पुलिस ने तीन पिस्टल बरामद किया है. जिले में लगातार आर्म्स एक्ट के मामले बढ़ रहे हैं.
"गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां निवासी पप्पू मिश्रा और भारपटिया निवासी मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई हैं. दोनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- विवेक दीप, सदर डीएसपी, बेतिया
पढ़ें-बेतिया में दिन दहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग, जमीन विवाद में दबंगों ने दिया घटना को अंजाम