ETV Bharat / state

अय्याशी के लिए करते थे लूटपाट, पुलिस ने दो लूटरों को किया अरेस्ट, बाइक लूटकांड का किया खुलासा - Laksar bike robbery case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 5:20 PM IST

Haridwar Laksar robbery case, bike robbery in Laksar हरिद्वार लक्सर बाइक लूटकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अपना अय्याशी का खर्चा निकालने के लिए इस तरह की लूटपाट किया करते है.

robbery
बाइक लूटकांड का किया खुलासा (ETV Bharat)

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने बाइक लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पचेवली गांव में बीती 26 अगस्त को सहारनपुर के रहने वाला युवक की बाइक लूटी ली गई थी. युवक पीड़ित युवक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है, जो पचेवली गांव में अपने साथी कर्मचारी को लेने जा रहा था. तभी बीच रास्त में हथियार के बल दो बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली थी.

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने एक सितंबर को एक आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया और उससे लूटी हुई बाइक बरामद की. शहबाज ने पुलिस पूछताछ में अपने दूसरे साथी साहिल का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने साहिल को भी अरेस्ट किया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी खड़ंजा कुतुबपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आयाशी करने के चक्कर में बडी धनराशी मिलने के लिए फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक और बैग को भी बरामद कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अय्याशी करने के चक्कर में फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था. आरोपी फाइनेन्स कर्मी की कई दिनो से रैकी कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

पढ़ें--

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने बाइक लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पचेवली गांव में बीती 26 अगस्त को सहारनपुर के रहने वाला युवक की बाइक लूटी ली गई थी. युवक पीड़ित युवक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है, जो पचेवली गांव में अपने साथी कर्मचारी को लेने जा रहा था. तभी बीच रास्त में हथियार के बल दो बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली थी.

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने एक सितंबर को एक आरोपी शहबाज को गिरफ्तार किया और उससे लूटी हुई बाइक बरामद की. शहबाज ने पुलिस पूछताछ में अपने दूसरे साथी साहिल का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने साहिल को भी अरेस्ट किया.

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी खड़ंजा कुतुबपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आयाशी करने के चक्कर में बडी धनराशी मिलने के लिए फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक और बैग को भी बरामद कर लिया है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अय्याशी करने के चक्कर में फाइनेन्स कर्मी को लूट का शिकार बनाया था. आरोपी फाइनेन्स कर्मी की कई दिनो से रैकी कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.