बोकारो: जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से दो किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा को बोकारो में खपाने की योजना थी. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है.
दरअसल, बोकारो एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कुछ लोग एक वाहन में मादक पदार्थ ले जा रहे हैं. जिसके बाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे चौरा बस्ती मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक स्कॉर्पियो से दो किलो गांजा बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गाड़ी में मौजूद तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों के नाम राजन कुमार, मुजाहिद और इरफान बताये गये हैं.
पुलिस अनुमान लगा रही है कि यह गांजा बोकारो में खपाने की तैयारी थी. जिसे पुलिस ने पहले ही रोक दिया. गिरफ्तार तीनों लोगों के एड्रेस का सत्यापन किया जा रहा है. यह छापेमारी अभियान चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में चलाया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. मामले की आगे जांच की जा रही है. बता दें कि बोकारो स्टील सिटी के युवा नशे की चपेट में हैं. शहर में जगह-जगह गांजा, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एसपी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, वाहन से बरामद हुए करीब तीन लाख रुपये - Vehicle checking in Latehar
यह भी पढ़ें: दुकान की आड़ में बेचा जा रहा था गांजा, एफएसटी टीम ने दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार - Ganja smuggling in Giridih
यह भी पढ़ें: धनबाद में गांजा और शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, होली में माल खपाने की थी योजना - Illegal sale of liquor