श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पांचों आरोपियों के खिलाफ श्रीनगर कोवताली में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो रखा है.
पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी 2023 को तेजपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी डैम कालोनी श्रीनगर ने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने प्रदीप कुमार पुत्र शिव लाल, बृज मोहन पुत्र कोमल लाल, कुलदीप कुमार पुत्र शिवलाल, गोविन्द प्रसाद पुत्र शिव लाल और मनोज सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.
तेजपाल सिंह का आरोप है कि पांचों आरोपियों ने फर्जी चिटफंड कंपनी अंतरिक्षा किसान मित्र प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया है. आरोप है कि पांचों ने पहले लोगों को मोटे रिटर्न का लालच देकर उनसे अपनी फर्जी चिटफंड कंपनी में करोड़ों रुपए जमा कराए और जब लोगों ने ब्याज सहित अपने पैसे मांगे तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
इस मामले में आज करीब एक साल के बाद पुलिस के हाथ तीन लोग है, जिनके नाम मनोज सिंह गुसाईं पुत्र उमेद सिंह गुसाई निवासी अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, बृजमोहन पुत्र कोमल लाल निवासी गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग और कुलदीप पुत्र शिव लाल निवासी गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग हैं.
तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. जबकि अन्य दो लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पांचों के खिलाफ फर्जी बैंक खोल लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है.
पढ़ें--