ETV Bharat / state

मंजीत और उदय साव हत्या मामले में तीन की गिरफ्तारी, फिर भी नहीं सुलझी है हत्याकांड की गुत्थी - THREE PEOPLE ARRESTED IN HAZARIBAGH

मंजीत यादव और उदय साव हत्या मामले में हजारीबाग पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

police-arrested-three-people-involved-in-manjeet-and-uday-murder-in-hazaribagh
हत्याकांड में मारे गए मंजीत और उदय (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

हजारीबाग: जिले के दो बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड का पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस का यह भी कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जमीन वर्चस्व की लड़ाई में दोनों की हत्या हुई थी.

हजारीबाग पुलिस ने जिले के बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली है. एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मंजीत यादव हत्याकांड में निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है. जो हजारीबाग के मंडई खुर्द लोहसिंघना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में दो अन्य आरोपी हेमंत और राजकुमार फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट ली गई है. मंजीत यादव को आखिर किस शूटर ने गोली मारी है, इसकी भी तलाश अभी की जा रही है. इसे लेकर एसआईटी का गठन भी किया गया है. निरंजन की गिरफ्तारी चरही से की गई है. मंजीत हत्याकांड में राहुल पासवान एवं निरंजन यादव के ऊपर रेकी करने की बात प्रकाश में आई है.

हत्याकांड में गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)


मंजीत की हत्या 29 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के सामने खिरगांव सिरका में गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी था. उनके परिजन धरना देकर प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहे थे. मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन में राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनंद वर्मा, रामा सोनी और हेमंत महतो के ऊपर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया था. मंजीत यादव पूर्व रामनवमी समिति अध्यक्ष रह चुके थे और उसकी पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद हैं.


हजारीबाग पुलिस ने उदय साव हत्याकांड में संतोष कुमार मेहता और राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है. संतोष कुमार हजारीबाग का ही रहने वाला है. वहीं राहुल पासवान चतरा जिला निवासी है. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. कांड उद्भेदन के दौरान मंजीत यादव हत्याकांड में शामिल रेकी करने वाले राहुल पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं राहुल पासवान पर भी उदय साव हत्याकांड में रेकी करने का आरोप लगा है.

इन दोनों से पूछताछ के दौरान साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर 68 पीस साइन किया हुआ चेक बरामद किया गया है. जिसमें कुल एक करोड़ 31 लाख रुपए का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ है. चेक में हस्ताक्षर अलग-अलग लोगों का है. राहुल पासवान की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इस हत्याकांड में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वह मृतक उदय साव का पार्टनर है.


इन हत्याकांड में निरंजन यादव एक ऐसा आरोपी है जिसकी संलिप्तता दोनों मामले में है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर अभी भी जांच चल रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में जेल में बंद नरेश साव की भी भूमिका बताई जा रही है. वह उदय साव को धमकी भी दे रहा था. हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी भी संतोष मेहता ने देने की बात कही थी. लेकिन अब तक हजारीबाग पुलिस ने नरेश साव से पूछताछ नहीं की है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे.


उदय साहू हत्याकांड में संतोष कुमार मेहता जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह घटना वाले दिन अस्पताल में मौजूद था और काफी भावुक भी था. जमीन की खरीद बिक्री और वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या कर दी गई है. संतोष कुमार मेहता हमेशा साये की तरह उदय साव के साथ रहता था. जिस दिन हत्या हुई है वह अपनी पत्नी और मृतक उदय साव की पत्नी के साथ रांची गया था. उसे ही गोली लगने की सूचना मिली थी, उस वक्त वह हजारीबाग के जिला मोड़ के पास था. सूचना मिलने के बाद उदय साव का शव लेकर अस्पताल पहुंचा था. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई है.


कटकमदाग निवासी उदय साहू की हत्या 2 दिसंबर को कोल घाटी स्थित सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास सड़क किनारे गोली मारकर कर दी गई थी. उदय साहू कांग्रेस नेता थे, और उसकी पत्नी कुमारी विनीता कटकमदाग प्रमुख हैं. हत्या होने के बाद हजारीबाग में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे थे. प्रशासन से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग किए थे.


ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी

हजारीबाग: जिले के दो बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड का पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस का यह भी कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जमीन वर्चस्व की लड़ाई में दोनों की हत्या हुई थी.

हजारीबाग पुलिस ने जिले के बहुचर्चित मंजीत यादव और उदय साव हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली है. एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मंजीत यादव हत्याकांड में निरंजन यादव को गिरफ्तार किया गया है. जो हजारीबाग के मंडई खुर्द लोहसिंघना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में दो अन्य आरोपी हेमंत और राजकुमार फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट ली गई है. मंजीत यादव को आखिर किस शूटर ने गोली मारी है, इसकी भी तलाश अभी की जा रही है. इसे लेकर एसआईटी का गठन भी किया गया है. निरंजन की गिरफ्तारी चरही से की गई है. मंजीत हत्याकांड में राहुल पासवान एवं निरंजन यादव के ऊपर रेकी करने की बात प्रकाश में आई है.

हत्याकांड में गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)


मंजीत की हत्या 29 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने उसके घर के सामने खिरगांव सिरका में गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी था. उनके परिजन धरना देकर प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहे थे. मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के लिखित आवेदन में राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनंद वर्मा, रामा सोनी और हेमंत महतो के ऊपर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया गया था. मंजीत यादव पूर्व रामनवमी समिति अध्यक्ष रह चुके थे और उसकी पत्नी सुनीता देवी वार्ड पार्षद हैं.


हजारीबाग पुलिस ने उदय साव हत्याकांड में संतोष कुमार मेहता और राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है. संतोष कुमार हजारीबाग का ही रहने वाला है. वहीं राहुल पासवान चतरा जिला निवासी है. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. कांड उद्भेदन के दौरान मंजीत यादव हत्याकांड में शामिल रेकी करने वाले राहुल पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं राहुल पासवान पर भी उदय साव हत्याकांड में रेकी करने का आरोप लगा है.

इन दोनों से पूछताछ के दौरान साजिशकर्ता संतोष कुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर 68 पीस साइन किया हुआ चेक बरामद किया गया है. जिसमें कुल एक करोड़ 31 लाख रुपए का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ है. चेक में हस्ताक्षर अलग-अलग लोगों का है. राहुल पासवान की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इस हत्याकांड में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वह मृतक उदय साव का पार्टनर है.


इन हत्याकांड में निरंजन यादव एक ऐसा आरोपी है जिसकी संलिप्तता दोनों मामले में है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर अभी भी जांच चल रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में जेल में बंद नरेश साव की भी भूमिका बताई जा रही है. वह उदय साव को धमकी भी दे रहा था. हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी भी संतोष मेहता ने देने की बात कही थी. लेकिन अब तक हजारीबाग पुलिस ने नरेश साव से पूछताछ नहीं की है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे.


उदय साहू हत्याकांड में संतोष कुमार मेहता जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह घटना वाले दिन अस्पताल में मौजूद था और काफी भावुक भी था. जमीन की खरीद बिक्री और वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या कर दी गई है. संतोष कुमार मेहता हमेशा साये की तरह उदय साव के साथ रहता था. जिस दिन हत्या हुई है वह अपनी पत्नी और मृतक उदय साव की पत्नी के साथ रांची गया था. उसे ही गोली लगने की सूचना मिली थी, उस वक्त वह हजारीबाग के जिला मोड़ के पास था. सूचना मिलने के बाद उदय साव का शव लेकर अस्पताल पहुंचा था. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ भी की गई है.


कटकमदाग निवासी उदय साहू की हत्या 2 दिसंबर को कोल घाटी स्थित सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास सड़क किनारे गोली मारकर कर दी गई थी. उदय साहू कांग्रेस नेता थे, और उसकी पत्नी कुमारी विनीता कटकमदाग प्रमुख हैं. हत्या होने के बाद हजारीबाग में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे थे. प्रशासन से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग किए थे.


ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.