गुमलाः क्राइम कंट्रोल में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे. इनके पास देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुमला पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पालकोट थाना क्षेत्र के बान्दोडीह जंगल से हुई है. शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर इन सभी को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों वीरेंद्र खड़िया, संदीप कुजूर और बुद्धेश्वर नागेसिया शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ गुमला और रायडीह थाना में पूर्व में मामले दर्ज हैं.
इस संबंध में रविवार को पालकोट थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बसिया एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी बान्दोडीह जंगल में हथियार से लैस होकर बैठे हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक ने थानेदार अनिल लिंडा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठन कर इन अपराधी को दबोचने में सफलता अर्जित की.
बताया जाता है कि यह तीनों अपराधी लाह, धान, मड़ूआ की खरीद बिक्री करने वाले व्यापारियों से लेवी वसूलने के फिराक में थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है, इसके अलावा एक ऑटो भी बरामद किया गया है. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पहले भी कई मामलों में जा चुके हैं जेल
इसे भी पढ़ें- बेटे से हुआ था विवाद, अपराधियों ने कर दी मां की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें- खूंटी में व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार