रुद्रपुरः 27 जून की दोपहर रुद्रपुर बाजार में दिनदहाड़े अधिवक्ता पर फायरिंग करने वाले मामले पर उधमसिंह नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अधिवक्ता की लोकेशन शूटर और यूके बेस्ट साजिशकर्ता को दे रहे थे. पुलिस शूटरों की तलाश कर रही है.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून 2024 को गदरपुर निवासी अनिल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि उनका बेटा प्रशांत सिंह 27 जून को रुद्रपुर गया था. दोपहर लगभग ढाई बजे बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद टीम ने बदमाशों की सहायता करने वाले तीन आरोपी वंशदीप औलख निवासी ग्राम सिरसखेडा थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी, करनजीत सन्धू निवासी संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली यूपी और मंदीप सिंह रायर निवासी भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत यूपी को घटना की रेकी करने और घटना के दिन पीड़ित का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूके (यूनाइटेड किंगडम) में रह रहे साजिशकर्ता सहज विर्क ने वंशदीप औलख को स्नैप चैट पर वीडियो कॉल के जरिए प्रशांत सिंह की रेकी करने के लिए कहा था. सहज विर्क और वंशदीप औलख दोनों रिस्तेदार भी हैं. सहज ने वंशदीप को रेकी करने के एवज में विदेश जाने के लिए रुपयों की और बीजा दिलाने में मदद करने की बात कही थी. इसके बाद वंशदीप ने दोस्त करनजीत सन्धू और मंदीप सिंह रायर को रेकी के लिए राजी किया था.
करनजीत सन्धू ने रेकी के लिए अपनी कार वंशदीप औलख को दी थी और फिर वंशदीप औलख ने मंदीप सिंह रायर के साथ सहज विर्क के बताए अनुसार 27 जून 2024 को प्रशांत सिंह के घर की रेकी की गई. जैसे ही प्रशांत सिंह अपने घर गदरपुर से रुद्रपुर के लिए निकला तो वंशदीप औलख और मंदीप सिंह रायर, करनजीत की स्विफ्ट कार से उसका पीछा करते हुए रुद्रपुर पहुंचे थे. साथ ही इसकी सूचना सहज विर्क को भी दे रहे थे. अधिवक्ता प्रशांत सिंह जब दुर्गा मंदिर धर्मशाला रुद्रपुर के पास खड़ा था, तब सहज विर्क ने शूटरों को सूचना देकर प्रशांत पर फारयिंग करवाई थी.
ये था फायरिंग का असली कारण: एसएसपी ने बताया कि अधिवक्ता प्रशांत के दोस्त महफूज और सहज विर्क के बीच साल 2022 में पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. विवाद को सेटलमेंट करने के लिए प्रशांत ने प्रयास किया लेकिन सेटलमेंट के दौरान सहज और प्रशांत के बीच मारपीट हो गई थी. जिसके बाद प्रशांत ने सहज पर मुकदमा दर्ज कराया था. तब से सहज, अधिवक्ता प्रशांत से बदला लेने का मौका ढूंढ रहा था. एसएसपी ने बताया कि 6 माह पूर्व ही सहज विर्क यूके चला गया. जहां से उसने दो शूटर को हायर कर प्रशांत की रेकी कराई और 27 जून को प्रशांत पर फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, यूके में बैठे व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस