ETV Bharat / state

खैरथल टोल प्लाजा पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बदमाशों की पैदल कराई परेड - ACCUSED ARRESTED IN THE FIRING CASE

खैरथल में टोल प्लाजा पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे अवैध हथियार भी जब्त किए.

Accused Arrested in the Firing Case
खैरथल टोल प्लाजा पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 4:50 PM IST

खैरथल: दो दिन पहले मातौर टोल नाका पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें हरियाणा के पास से गिरफ्तार किया गया. बदमाश क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए टोल प्लाजा पर फायरिंग करके फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों की पैदल परेड कराई ताकि में पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बन सके.

खैरथल के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दो दिन पहले मातौर टोल नाका पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी प्रमोद उर्फ काला पुत्र भीमसिंह जाट निवासी मातोर और हितेश पुत्र जितेंद्र जाट निवासी मातोर थाना खैरथल, रविंद्र उर्फ मोटा पुत्र होशियार जाट निवासी बुपनिया थाना बादली हरियाणा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बदमाशों का कहना था कि रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने टोल प्लाजा पर फायरिंग कर थी. पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि इस मामले में टोल संचालक सुभाष चंद ने मामला दर्ज कराया था कि एक कार में आए बदमाशों ने टोल बूथ पर फायरिंग कर तोड़फोड़ की. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों ने की टोल प्लाजा पर फायरिंग, खौफ का वीडियो आया सामने

हथियार भी जब्त: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और फायरिंग के दौरान उपयोग में ली गई गाड़ी को जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी प्रमोद उर्फ काला पर हत्या और मारपीट सहित अलग अलग धाराओं में कई मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य बदमाशों के बारे में पता चल सके. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर अवैध वसूली करते थे ताकि उनके महंगे शोक पूरे हो सके. एसपी ने बताया कि पुलिस के प्रति बदमाशों में डर कायम करने और आमजन में विश्वास बहाली करने के लिए आरोपियों की पैदल परेड कराई गई.

खैरथल: दो दिन पहले मातौर टोल नाका पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें हरियाणा के पास से गिरफ्तार किया गया. बदमाश क्षेत्र में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए टोल प्लाजा पर फायरिंग करके फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों की पैदल परेड कराई ताकि में पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बन सके.

खैरथल के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दो दिन पहले मातौर टोल नाका पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी प्रमोद उर्फ काला पुत्र भीमसिंह जाट निवासी मातोर और हितेश पुत्र जितेंद्र जाट निवासी मातोर थाना खैरथल, रविंद्र उर्फ मोटा पुत्र होशियार जाट निवासी बुपनिया थाना बादली हरियाणा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बदमाशों का कहना था कि रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने टोल प्लाजा पर फायरिंग कर थी. पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि इस मामले में टोल संचालक सुभाष चंद ने मामला दर्ज कराया था कि एक कार में आए बदमाशों ने टोल बूथ पर फायरिंग कर तोड़फोड़ की. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें: रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों ने की टोल प्लाजा पर फायरिंग, खौफ का वीडियो आया सामने

हथियार भी जब्त: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और फायरिंग के दौरान उपयोग में ली गई गाड़ी को जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी प्रमोद उर्फ काला पर हत्या और मारपीट सहित अलग अलग धाराओं में कई मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य बदमाशों के बारे में पता चल सके. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर अवैध वसूली करते थे ताकि उनके महंगे शोक पूरे हो सके. एसपी ने बताया कि पुलिस के प्रति बदमाशों में डर कायम करने और आमजन में विश्वास बहाली करने के लिए आरोपियों की पैदल परेड कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.