ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी - Thugs arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 6:41 PM IST

अलवर में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलौने बेचने के बहाने ठगी को अंजाम देते थे.

ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर फ्रॉड के मामले में दबिश देकर 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है.

थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत धर्म बिहार घेघोली में दबिश दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बच्चों के खिलौने की डिलीवरी के बहाने बिना माल डिलीवर किए ठगी कर पैसे लेने वाले आरोपी मोहन, शामिन और बबलू मीणा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 2 चेक बुक और 2 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए, साइबर सेल की तत्परता से ठगी की राशि पर लगाया होल्ड - Cyber fraud in Balotra

सोशल मीडिया पर करते थे ठगी : थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलौने बेचते थे और ग्राहक से पैसे लेने के बाद सामान की डिलीवरी नहीं करते थे. सभी आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खिलौने क्रय करने वाले के नाम से आईडी बनाते और उच्चतम गुणवत्ता के खिलौने की पोस्ट शेयर करते थे. डिलीवरी करने के लिए एडवांस में पूरी राशि ले लेते थे. आरोपी ठगी के बाद प्रयोग में ली गई आईडी व सिम का उपयोग बंद कर देते थे.

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर फ्रॉड के मामले में दबिश देकर 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है.

थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत धर्म बिहार घेघोली में दबिश दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बच्चों के खिलौने की डिलीवरी के बहाने बिना माल डिलीवर किए ठगी कर पैसे लेने वाले आरोपी मोहन, शामिन और बबलू मीणा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 2 चेक बुक और 2 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए, साइबर सेल की तत्परता से ठगी की राशि पर लगाया होल्ड - Cyber fraud in Balotra

सोशल मीडिया पर करते थे ठगी : थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के खिलौने बेचते थे और ग्राहक से पैसे लेने के बाद सामान की डिलीवरी नहीं करते थे. सभी आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खिलौने क्रय करने वाले के नाम से आईडी बनाते और उच्चतम गुणवत्ता के खिलौने की पोस्ट शेयर करते थे. डिलीवरी करने के लिए एडवांस में पूरी राशि ले लेते थे. आरोपी ठगी के बाद प्रयोग में ली गई आईडी व सिम का उपयोग बंद कर देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.