ETV Bharat / state

युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Rape case in Pithoragarh - RAPE CASE IN PITHORAGARH

Police Arrested Rape Accused पिथौरागढ़ में पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया. युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही शादी करने से मुकर रहा था, जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची.

pithoragarh rape case
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 2:27 PM IST

पिथौरागढ़: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने 18 जून को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है.

तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 376/323/504/506 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी, इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी द्वारा उसको बहला फुसलाकर पिछले कई सालों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था. यहां तक की शादी के बात कहने पर आरोपी उसको झांसा देता आ रहा था. आरोपी द्वारा अब उसको जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

लक्सर में अभी तक नहीं हुआ घटना का खुलासा: मुरादाबाद- सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट सिग्नल पर मिट्टी लगाकर ट्रेनों को रोककर लूटपाट के मामले में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात के खुलासे के लिए जीआरपी,आरपीएफ के अलावा सीआईडी टीमें लगी हैं. लेकिन एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों तक नहीं पहुंच सके हैं. थानाध्यक्ष जीआरपी संजय शर्मा का कहना है कि घटना के खुलासे को लेकर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमें लगी है. वारदात का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-देवभूमि में दादा की घिनौनी हरकत, मानसिक रूप से दिव्यांग पोती से किया रेप, पोते की शिकायत पर आरोपी अरेस्ट

पिथौरागढ़: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने 18 जून को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि पिथौरागढ़ निवासी एक युवक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और अब शादी करने से इनकार कर रहा है.

तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 376/323/504/506 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी, इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी द्वारा उसको बहला फुसलाकर पिछले कई सालों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था. यहां तक की शादी के बात कहने पर आरोपी उसको झांसा देता आ रहा था. आरोपी द्वारा अब उसको जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

लक्सर में अभी तक नहीं हुआ घटना का खुलासा: मुरादाबाद- सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट सिग्नल पर मिट्टी लगाकर ट्रेनों को रोककर लूटपाट के मामले में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात के खुलासे के लिए जीआरपी,आरपीएफ के अलावा सीआईडी टीमें लगी हैं. लेकिन एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों तक नहीं पहुंच सके हैं. थानाध्यक्ष जीआरपी संजय शर्मा का कहना है कि घटना के खुलासे को लेकर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमें लगी है. वारदात का शीघ्र खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-देवभूमि में दादा की घिनौनी हरकत, मानसिक रूप से दिव्यांग पोती से किया रेप, पोते की शिकायत पर आरोपी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.