धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो महीने पूर्व आरोपी ने घात लगाकर रात में महिला के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
कौलारी थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि थाना इलाके की एक महिला ने दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण इस्तगासे के जरिए दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि 8 मई की रात को महिला छत पर अकेली सो रही थी, तभी घात लगाकर आरोपी सत्येंद्र गौतम वहां पहुंच गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- विवाहिता को घर में अकेली देख बनाया था हैवानियत का शिकार, आरोपी गिरफ्तार - rape accused arrested in Dholpur
मुखबिर की सूचना पर दबोचा : थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर पर्चा बयान लिए. मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि 2 महीने से पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी. आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. लंबा समय गुजर जाने के बाद धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. शुक्रवार को आरोपी को थाना इलाके से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.