अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक में एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया. किसी तरह वह जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 352 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लमगड़ा थाने में सुरखेत नेपाल के रहने वाले व हाल निवासी जलना लमगड़ा निवासी कमल शर्मा ने 16 जुलाई को लमगड़ा थाने में तहरीर दी. जिसमें उसने पिथौरागढ़ निवासी जावेद अख्तर पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 जुलाई को जावेद अख्तर ने उसके सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया था. किसी तरह वह जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) ,352 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने थानाध्यक्ष लमगड़ा को मारपीट करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई और उसके सभी संभावित क्षेत्रों में उसकी तलाश की गई. थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि मामले के तिलढुकरी, पिथौरागढ़ निवासी व हाल जलना लमगड़ा निवासी जावेद अख्तर की तलाश की गई. इस दौरान उसके लमगड़ा के कल्टानी में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उसे लमगड़ा क्षेत्र के कल्टानी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-हल्द्वानी में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, छात्रसंघ अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज, वीडियो आया सामने