भीलवाड़ा. जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में अधिवक्ता मोहनलाल अहीर हत्या मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बीते 23 फरवरी को जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में अधिवक्ता मोहनलाल अहीर की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या का इल्जाम अधिवक्ता के रिश्तेदारों पर था. आरोपियों के साथ अधिवक्ता का एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में बीते शुक्रवार को आरोपियों ने अधिवक्ता को घेर लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
मामले में सात आरोपी गिरफ्तार : घटना के बाद हमीरगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की. फिलहाल तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद मृतक अधिवक्ता के बेटे आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. ऐसे में पुलिस ने आईपीसी की 147, 148 ,149 व 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. फिलहाल तक सात आरोपियों को दबोचा गया है.
इसे भी पढ़ें - जमीन विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा
गौरतलब है कि घटना के दौरान अधिवक्ता मोहनलाल अहीर एक शादी समारोह से होकर घर लौट रहे थे, तभी वाहनों में सवार होकर आए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और अधिवक्ता को कार से बाहर निकालकर लाठी-डंडे व सरिए से पिटाई की थी, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसके बाद उसे आनन-फानन में भीलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया था. वहीं, उदयपुर में इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई थी.