ETV Bharat / state

वनकर्मियों पर फायरिंग मामला, पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया अरेस्ट, रेंजर समेत 4 वनकर्मियों को लगी थी गोली - firing on forest workers Bazpur

Udham Singh Nagar news, Encounter in Bazpur उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में रेंजर समेत चार वनकर्मियों को गोली मारकर घायल करने वाले दूसरे आरोप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी इस मामले में पांच से छह आरोपी फरार है.

Bazpur
बाजपुर वनकर्मियों पर फायरिंग मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 8:54 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले एक और लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य आरोपियों के नाम भी बताए है, जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस अभीतक दो आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी हैं. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

वनकर्मियों पर फायरिंग मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

लकड़ी तस्करों ने की थी फायरिंग: पुलिस ने बताया कि बीती 6 सितंबर को उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र की पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम का लकड़ी तस्करों से आमना-सामना हो गया था. इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वनकर्मी घायल हो गए थे. वन विभाग की तरफ से भी जबावी कार्रवाई की गई थी. बावजूद उसके लकड़ी तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गए थे.

Bazpur
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. (ETV Bharat)

एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस: रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने गुरमीत सिंह उर्फ गेजी समेत कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. बीती 8 सितंबर को पुलिस ने गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस पूछताछ में गुरमीत सिंह ने संगत सिह उर्फ संगी, संदीप सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी सहित पांच से 6 लोगों के नाम और बताए थे. इन सभी आरोपियों को पुलिस तलाश में जुटी हुई थी.

देर रात को दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया गया: उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक बुधवार 11 सितंबर देर रात एसओजी काशीपुर और गदरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी निवासी ग्राम मड़ैया हड्डू, थाना केलाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 6 सितंबर को उसने अपने साथियों संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, संदीप सिंह, जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर और अन्य के साथ मिलकर वन विभाग चौकी पीपल पड़ाव की टीम पर फायरिंग की थी. सभी आरोपी जंगल में लकड़ियों की तस्करी करने गए थे.

पढ़ें--

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले एक और लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अन्य आरोपियों के नाम भी बताए है, जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस अभीतक दो आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी हैं. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

वनकर्मियों पर फायरिंग मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

लकड़ी तस्करों ने की थी फायरिंग: पुलिस ने बताया कि बीती 6 सितंबर को उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र की पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम का लकड़ी तस्करों से आमना-सामना हो गया था. इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वनकर्मी घायल हो गए थे. वन विभाग की तरफ से भी जबावी कार्रवाई की गई थी. बावजूद उसके लकड़ी तस्कर वहां से भागने में कामयाब हो गए थे.

Bazpur
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. (ETV Bharat)

एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस: रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने गुरमीत सिंह उर्फ गेजी समेत कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. बीती 8 सितंबर को पुलिस ने गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस पूछताछ में गुरमीत सिंह ने संगत सिह उर्फ संगी, संदीप सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी सहित पांच से 6 लोगों के नाम और बताए थे. इन सभी आरोपियों को पुलिस तलाश में जुटी हुई थी.

देर रात को दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया गया: उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक बुधवार 11 सितंबर देर रात एसओजी काशीपुर और गदरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी निवासी ग्राम मड़ैया हड्डू, थाना केलाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 6 सितंबर को उसने अपने साथियों संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, संदीप सिंह, जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर और अन्य के साथ मिलकर वन विभाग चौकी पीपल पड़ाव की टीम पर फायरिंग की थी. सभी आरोपी जंगल में लकड़ियों की तस्करी करने गए थे.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 12, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.