कुल्लू: मनाली में मध्य प्रदेश की युवती के हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, युवती के शव को पुलिस ने मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस जांच में कई तरह के खुलासे सामने आ रहे रहे हैं. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की लिए आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक और मृतक युवती के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जान-पहचान हुई थी. अलग-अलग राज्यों के रहने वाले दोनों युवक और युवती बीते चार सालों से आपस में संपर्क में थे.
कॉले डिटेल के आधार पर पुलिस ने पकड़ा आरोपी: वहीं, जिस होटल में दोनों रुके थे उस होटल का सीसीटीवी कैमरा खराब होने के चलते भी पुलिस टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी को ट्रेस किया.
HRTC बस में सफर करते हुए पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक ने अपना आधार कार्ड होटल में नहीं दिया था. होटल में सिर्फ मृतक युवती का आधार कार्ड ही चेक इन पर आईडी के तौर पर दिया गया था. इस कारण से पुलिस को आरोपी की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने कॉल डिटेल निकालकर युवक को ट्रेस किया और कुल्लू जिले के बजौरा के पास एचआरटीसी की बस को रोककर युवक को बस से नीचे उतारा. युवक एचआरटीसी बस से भागने की फिराक में था. यह एचआरटीसी बस कुल्लू से दिल्ली की ओर जा रही थी.
आरोपी की कमीज पर था पीले रंग का दाग: वहीं, आरोपी की कमीज पर पीले रंग का दाग होने की बात कही जा रही है. इसका खुलासा पुलिस ने किया है. यह दाग खाने की चीज का था या किसी अन्य चीज का यह जांच का विषय है.
दोनों टैक्सी से घूमने गए थे सिस्सू: 14 मई को दोनों युवक और युवती टैक्सी से लाहौल के सिस्सू के लिए घूमने गए थे. दोनों को सिस्सू ले जाने वाले टैक्सी चालक ने बताया कि दोनों के बीच उसके सामने कोई झगड़ा नहीं हुआ. टैक्सी चालक ने यह जरूर बताया कि वह दोनों सिस्सू में अलग-अलग घूम रहे थे और बाद में टैक्सी चालक ने उन्हें होटल में वापस छोड़ा.
ये भी पढ़ें: मनाली घूमने आए युवक ने होटल में की युवती की हत्या, लाश बैग में छोड़कर हुआ फरार, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार
होटल में चेक इन करते समय दोनों के पास था एक छोटा बैग: होटल कर्मचारियों ने बताया कि होटल में चेक इन करते समय दोनों के पास एक छोटा बैग था और जब आरोपी युवक वापस जाने लगा तो आरोपी युवक के पास बड़ा बैग था. हालांकि होटल कर्मचारियों ने मौके पर युवक से युवती के बारे में पूछा था तो युवक ने जवाब दिया कि युवती लेह के लिए रवाना हो गई है. बैग काफी भारी था और आरोपी युवक से वह बैग उठाया नहीं जा रहा था. युवक द्वारा मंगवाई गई टैक्सी के चालक ने जैसे ही बैग उठाने की कोशिश की तो तुरंत आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
होटल कर्मचारियों ने मनाली पुलिस को दी सूचना: युवक को भागता देख होटल कर्मचारियों ने तुरंत प्रभाव से मामले की जानकारी मनाली पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के फोन को ट्रेस कर उसे कुल्लू के बजौरा से गिरफ्तार कर लिया.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती की पहचान शीतल कौशल उम्र 26 साल निवासी अजय नगर शाहपुरा हुजूर भोपाल मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार उम्र 23 साल असावटा मोड़ जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई है.
युवती बीते 5 मई से घर से थी लापता
मृतक युवती के पिता कैलाश कौशल ने बताया कि दोनों युवक और युवती चार साल से एक दूसरे को जानते थे और उनकी बेटी 5 मई से घर से लापता चल रही थी. उन्होंने बताया कि बीकॉम करने के बाद उनकी बेटी मध्य प्रदेश में एक निजी कंपनी में काम करती थी. शीतल 5 मई को बिना कुछ बताए 10 हजार रुपये और अपना मोबाइल लेकर घर से निकली थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों को मामले की सूचना दी है और लड़की के दोनों भाई शव लेने के लिए मनाली के रवाना हो गए हैं.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि "मनाली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है आखिर किन कारणों के चलते युवक ने हत्याकांड को अंजाम दिया".
वहीं, बीते दिन एसपी कुल्लू ने बताया था कि "दोनों ने 13 मई को एक निजी होटल में चेक इन किया था और 15 मई की शाम होटल से चेक आउट करते समय युवक अकेले ही बाहर निकला. उस वक्त उसके हाथ में एक भारी बैग था. युवक ने मनाली बस स्टैंड जाने के लिए एक टैक्सी होटल के बाहर बुलाई थी. वहीं, युवक को भारी बैग टैक्सी में रखते देख होटल स्टाफ को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बात की भनक लगते ही युवक बैग को कार में छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उसे पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर गिरफ्तार कर लिया."