काशीपुर: पुलिस ने बीते सात माह पूर्व एक घर से हुई चोरी का खुलासा किया है. दरअसल मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी नौकरानी ने बताया कि वो आभूषण बेचकर अपने प्रेमी से शादी रचाना चाहती थी, इसलिए उसने आभूषणों को चोरी किया था. बहरहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है.
5 जनवरी को नौकरानी ने की थी चोरी: बता दें कि बीते मंगलवार को मानपुर रोड निवासी नीलम सूंठा पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि 5 जनवरी 2024 को उनके घर पर लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं. पीड़िता ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का शक जताया था. पीड़िता द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, पीड़ित नीलम सूंठा ने बताया कि वह चोरी की घटना से काफी परेशान थी, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी. उन्होंने कहा कि उनके पति अन्य राज्य में सर्विस करते हैं.
पूछताछ में नौकरानी ने उगले राज: जांच के दौरान पुलिस ने दीपगंगा कॉलोनी निवासी नौकरानी अंजलि राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में अंजलि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने पीड़िता नीलम सूंठा के घर में काम करने के दौरान आभूषण पर हाथ साफ किया था. आरोपी नौकरानी ने बताया कि चोरी किए आभूषणों को उसने अपने प्रेमी शिवम को दिए थे,क्योंकि वह आभूषणों को बेचकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी.
ये भी पढ़ें-