दुर्ग : भिलाई शहर में कार चालक बदमाश को ठीक से कार चलाने की हिदायत देना एक बाइक सवार को महंगा पड़ गया. भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया है. बाइक सवार अपनी जान बचाकर थाने की तरफ भागा, जिसके बाद कार चालक बदमाश ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ की है.
तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा आरोपी : भिलाई निवासी राजेश कुमार गाड़ा ने वैशाली नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि त्यौहार के दौरान वह वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था. मंगलवार दोपहर अचानक एक कार चालक कैलाश नगर निवासी शुभम सिंह शराब के नशे में तेजी से आया और उसे कार से टक्कर मारते बची. इसके बाद बाइक सवार राजेश ने कार सही से चलाने की बात कही. यह सुनते ही कार चालक को इतना गुस्सा आया कि उसने कार के अंदर से तलवार निकाला और प्रार्थी राजेश को मारने के लिए दौड़ा.
वैशाली नगर से तेज रफ्तार में आती कार मुझे ठोकते हुए बची. जिसके बाद वह कार से तलवार लेकर निकला और मेरे उपर हमला कर दिया. मैं अपना जांन बचाकर भागा और सीधे वैशाली नगर थाना पहुंचा. जहां पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराया हूं. अगर मैं वही गाड़ी के पास रूकता तो वह मुझे मार डालता. : राजेश कुमार, पीड़ित
तलवार से बाइक को तोड़ने की कोशिश : राजेश का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बाइक में भी तोड़फोड़ की है. वह जब वैशाली नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक में तलवार से कई वार कर तोड़ने की कोशिश की गई है.
आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया और पतासाजी की जा रही है. वैशाली नगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. : सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
आरोपी बदमाश को किया गिरफ्तार : वैशाली नगर थाना की पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया. पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें आरोपी तलवार लेकर युवक को दौड़ाता हुआ दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है.
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग : राजेश के बड़े भाई का कहना है कि जिस तरह से तलवार लेकर खुलेआम उसके भाई को मारने के लिए दौड़ाया गया, उससे पूरा परिवार और वहां मौजूद लोग दहशत में हैं. पुलिस को चाहिए को वो इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.