कानपुर : आपने अक्सर हीरे-जवाहरात, फर्नीचर, कार, बाइक की चोरी सुनी होगी. गांवों में भैंस चोरी के भी खूब मामले सामने आते हैं, पर कार में घूम-घूमकर बकरे चुराने का अनोखा मामला सोमवार को अनवरगंज थाना क्षेत्र में सामने आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को दोनों बकरों और कार के साथ पकड़ लिया है. इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि बकरों की कीमत 1.20 लाख रुपये है.
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों अल्तमस (चकेरी निवासी), मुस्तकीम (फतेहपुर) व रेहान (चकेरी निवासी) ने शहर में घूम-घूमकर सेंट्रो कार से बकरे चुराए थे. बकरों की चोरी के बाद सभी आरोपी बकरे दोबारा बेचना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इन्हें धर दबोचा और सोमवार को ही इन्हें जेल भेज दिया.
यहां जानिए क्या था मामला: 11 फरवरी को अनवरगंज निवासी मो.शोएब ने थाना पहुंच बताया कि उन्होंने 10 फरवरी को अपने घर के नीचे दो सफेद बकरों को बांधा था. सुबह ऊठकर देखा तो बकरे गायब थे. रविवार को पूरा दिन मोहल्ले व क्षेत्र के आसपास लोगों से पूछा पर कुछ पता नहीं चला. रविवार देर शाम से अनवरगंज थाना प्रभारी नीरज ओझा व उनकी टीम ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो तीन युवक बकरों को ले जाते दिखे. इसके बाद कार नंबर से आरोपियों को तलाशा गया तो उनकी मौजूदगी शहर में ही मिली. पुलिस ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सभी आरोपियों को ढूंढ लिया और बकरे बरामद कर लिए.
यह भी पढ़ें : छात्र को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पहले किया गया था निलंबित