सवाईमाधोपुर. जिले की मित्रपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक सहित दो धारदार छुर्रे भी जब्त किए हैं.
मित्रपुरा थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरियों की वारदातें लगातार हो रही थी. इस पर मित्रपुरा थाना पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर अपराधियों को पकड़ने की प्लानिंग तैयार की गई. टीम रात को पैदल घूमकर जांच करती. सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. इस बीच बुधवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर जयपुर चोरी के वाहन बेचने जा सकते हैं.
इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की. इसी दौरान मोरन गांव की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकवाकर पूछताछ की गई. उसके पास से मोटर साइकिल के दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस को शक हुआ तो थाने लाकर पूछताछ की गई. इसमें एक मोटरसाइकिल सवार के पास अवैध धारदार छुरा मिला. इससे शक हुआ कि वे चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और क्षेत्र में एक साथ धरपकड़ की कार्रवाई की गई और वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस दौरान पुलिस को गिरफ़्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल व दो अवैध धारदार छुरे मिले. पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी बोरखेडा निवासी नाहर सिंह पुत्र बदरी मोग्या, सेव सिंह पुत्र रमेश मोग्या, अमर सिंह पुत्र रमेश मोग्या, शेर सिंह पुत्र भूरालाल मोग्या व सपेरो की ढाणी गोनेर थाना शिवदासपुरा निवासी रमेश हंड पुत्र कैलाश चंद मोग्या है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.