हजारीबाग: बड़कागांव में 10 दिनों के अंदर 9 ट्रैक्टरों में आग लगाने वाले 5 अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र में 13, 16 और 23 मई को कुल 9 ट्रैक्टरों में आग लगाई गई थी. हजारीबाग पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड गौतम कुमार के अलावा अरुण कुमार, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं. कुलदीप कुमार गोंदलपुरा बड़कागांव का रहने वाला है. वहीं बाकी सभी बड़कागांव हरली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, हस्तलिखित रंगदारी पर्ची, 7 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल समेत घटना में प्रयुक्त कई सामान बरामद किया गया है.
जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिसने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घटना का खुलासा किया है. इस घटना के पीछे मुख्य योजना 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की थी. लेकिन रंगदारी मांगने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना के मास्टरमाइंड गौतम कुमार के बारे में जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ कमकमदाग थाने में मामला दर्ज है. वह बाल सुधार गृह से फरार था. फरार होने के बाद वह किसी दूसरे जिले में जाकर कोयले का कारोबार कर रहा था. वह हजारीबाग आकर अपना अलग गिरोह बनाने की फिराक में था. लेकिन पहली घटना को अंजाम देने के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग के बड़कागांव में अपराधियों ने पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले, पोस्टर चस्पा कर मांगी 15 लाख की रंगदारी
यह भी पढ़ें: रांची के सांगा में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों को किया आग के हवाले