भरतपुर : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2 लाख 64 हजार रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने एक बीटेक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए बचाकर रखे थे, लेकिन मुनाफे के लालच में गंवा दिए.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 5 अगस्त को राजेन्द्र नगर निवासी अशोक शर्मा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफे के लालच में अज्ञात लोगों ने 2 लाख 64 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने बताया कि यह राशि उसने अपनी बेटी के विवाह के लिए बचाकर रखी थी. साइबर थाने पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
इसे भी पढ़ें- 11वीं के स्टूडेंट ने निवेश योजना के नाम पर की लाखों की ठगी, कोर्ट ने भेजा 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में
दोस्त को दिया बैंक खाता : पुलिस ने मामले की पड़ताल कर मामले में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के गांव मनडनपुर निवासी आरोपी प्रियांशु सिसोदिया (21) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. उसने अपने दोस्त बलिया निवासी योगेश के कहने पर एक नया बैंक खाता खुलवाकर चेकबुक व डेबिट कार्ड योगेश को दे दिए. बदले में दोस्त योगेश कभी-कभी उसे कुछ रुपए दे देता था. आरोपी के खाते में कुल 12 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध राशि का लेनदेन हुआ है.