धमतरी : धमतरी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिससे परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत की थी. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक, एक पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना धमतरी में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि धमतरी निवासी आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया है. 20 अगस्त 2022 से 16 नवंबर 2022 के बीच उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता धमतरी के सिटी कोतवाली थाना पहुंची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया.
धमतरी में प्रर्थिया ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है : मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी
प्रर्थिया की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना धमतरी में धारा 376, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच के दौरान पीड़िता और गवाहों का कथन दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.